ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का चयन इंडियन टीम में नहीं किया गया है। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक ये काफी चौंकाने वाला फैसला है कि युजवेंद्र चहल को टी20 टीम में भी जगह नहीं मिली है। क्या अब वो इतने खराब गेंदबाज बन गए हैं।
युजवेंद्र चहल को आखिरी बार वेस्टइंडीज दौरे पर खेलने का मौका मिला था। इसके बाद से ही उनका चयन टी20 टीम में नहीं हुआ है। वहीं, वनडे फॉर्मेट में भी उनको एशिया कप और वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी।
युजवेंद्र चहल क्या अब इतने खराब हो गए हैं ? - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने चहल का चयन भारतीय टीम में ना होने पर हैरानी जताई है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
रवि बिश्नोई टीम का हिस्सा हैं लेकिन युजवेंद्र चहल नहीं हैं। ये मेरे लिए काफी चौंकाने वाला है कि आपने अचानक चहल की तरफ से अपना मुंह मोड़ लिया है। आपने उन्हें ना तो वनडे क्रिकेट में खिलाया और अब ना ही टी20 में जगह दे रहे हैं। क्या अब वो इतने खराब गेंदबाज बन गए हैं। ऐसा लगता है कि सेलेक्टर्स ने अपना मन बना लिया है और जब ऐसा होता है तो फिर आप कुछ नहीं कर सकते हैं।
आपको बता दें कि भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले चहल का मौजूदा साल में उतना खास प्रदर्शन नहीं रहा है। इस साल खेले 9 मुकाबलों में उन्होंने 9 ही विकेट चटकाए और उनकी इकॉनमी 8.72 की रही। उनके औसत प्रदर्शन के कारण ही शायद चयनकर्ताओं ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की तरफ रूख किया, जो आयरलैंड और एशियन गेम्स में भी टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को भी स्पिनर के रूप में टीम में जगह मिली है।