भारत के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान ने हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। मुशीर खान ने कुछ मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और सबको काफी प्रभावित किया। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुशीर के पास इतनी काबिलियत है कि वो सरफराज से आगे निकल सकते हैं।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में मुशीर खान का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने कई जबरदस्त पारियां खेली। मुशीर खान ने टूर्नामेंट में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं और उनका औसत काफी शानदार रहा है। उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान 2 शतक लगाए। शिखर धवन के बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप में 2 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले वो मात्र दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इसके अलावा मुशीर गेंदबाजी भी अच्छी कर लेते हैं।
मुशीर खान की टाइमिंग जबरदस्त है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक अपने करियर में मुशीर काफी आगे जा सकते हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में कहा,
मुझे मुशीर काफी पसंद आए। जब उनका करियर खत्म होगा तो फिर मुझे लगता है छोटा भाई बड़े भाई से आगे निकल जाएगा। मुशीर को टाइमिंग गिफ्ट में मिला है और ये उनकी सबसे बड़ी खासियत है। वो अपने पैरों पर और स्ट्रेट काफी जबरदस्त खेलते हैं। जब भी गेंद इस रेंज में होती है तो फिर वो बेहतरीन शॉट लगाते हैं। ये लड़का स्पिन को काफी अच्छा खेलता है और उनके पास अपरंपरागत शॉट्स भी हैं। हालांकि उन्हें एक चीज पर काम करना होगा। उनका बैकफुट पर गेम उतना अच्छा नहीं है। फाइनल मुकाबले में उन्हें जीवन दान मिला था और सेमीफाइनल में भी वो स्लिप पर आउट हुए थे। अगर आपको लंबा खेलना है तो फिर शॉर्ट बॉल के खिलाफ बेहतर करना होगा।