श्रीसंत और आकाश चोपड़ा के बीच ट्विटर पर हुई बहस

एस. श्रीसंत की भारतीय टीम में वापसी को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा के ट्विटर पर किये गए कमेन्ट पर श्रीसंत को काफी झटका लगा और उन्होंने चोपड़ा के ट्वीट्स का वापस जवाब भी दिया। एक वर्ल्ड टी20 और एकदिवसीय विश्वकप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रह चुके श्रीसंत की फिर से भारतीय टीम में खेलने की बात को लेकर ट्विटर वॉर छिड़ गया। वर्तमान में कमेंटेटर और विश्लेषक की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा ने कहा “श्रीसंत योग्य तो हो सकते हैं । लेकिन किसी पर एक बार मैच फिक्सिंग का दाग लग गया हो, उसे देश की टीम में मौका नहीं मिलना चाहिए। जिन्होंने खुद के निजी स्वार्थ के लिए देश को दांव पर लगा दिया हो, उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलना चाहिए।“ यह भी पढ़ें : बीसीसीआई ने एस श्रीसंत को एनओसी देने से किया इंकार आकाश चोपड़ा ने एक ट्वीट में यह लिखा “फिक्सिंग के मामले में रिकॉर्ड मिटाकर समझौता कर उदाहरण बनने का मैं विरोध करता हूं।“

इसके बाद श्रीसंत ने उन्हें फेसबुक के एक कमेन्ट के साथ एक ट्वीट किया इसमें श्रीसंत ने दोहरा रवैया अपनाने वाला कहा और यह भी कहा कि वे भारत के लिए खेलेंगे। फिर दोनों एक-दूसरे को जवाब देने लगे।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि यह मेरी राय है और इस पर मैं कायम हूं। मेरे खुद के भाई के लिए भी मेरे यही विचार हैं।

श्रीसंत ने कहा कि समय लग जाए लेकिन मैं देश के लिए खेलूंगा क्योंकि मैं दिल से क्रिकेट खेलता हूं।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैं भगवान से आपके अच्छे की कामना करता हूं।

इस पर श्रीसंत ने कहा कि देशद्रोही आदि कमेन्ट उन 13 लोगों के लिए भी होने चाहिए, जिन्हें आरोपित करने के बाद उनके लिफाफे नहीं खोले गए।

श्रीसंत की इस बात पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैंने 'देशद्रोही' शब्द इस्तेमाल नहीं किया और मेरी राय विषय से संबन्धित नहीं है।

इसके बाद श्रीसंत ने कहा कि मेरी गेंदबाजी के दौरान जल्द ही मैं आपकी कमेंट्री देखना चाहूंगा। इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैंने हमेशा तुम्हारी क्रिकेटिंग कौशल की तारीफ की है।

जब एक फैन ने आकाश चोपड़ा से पूछा कि उन्होंने मैच फिक्सिंग के बाद वापस आए पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर की तारीफ की, तो श्रीसंत की आलोचना क्यों की? इस पर उन्होंने कहा कि आमिर की वापसी की मैंने आलोचना की थी लेकिन उनकी गेंदबाजी की तारीफ की थी। इसलिए तारीफ और आलोचना दोनों अलग है।