चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के ग्रुप को देख चिंतित हुआ पूर्व क्रिकेटर, इन दो टीमों को बताया बड़ा खतरा 

भारतीय वनडे क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
भारतीय वनडे क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)

Aakash Chopra on Team India's group in Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी एक बार फिर से अपने पूरे रोमांच के साथ तैयार है। अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए वर्ल्ड क्रिकेट की टॉप-8 टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को दावेदार माना जा रहा है, लेकिन वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम को 2 टीमों से सावधान रहने की सलाह दी है।

जी हां... मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर बन चुके आकाश चोपड़ा का मानना है कि दुबई में मैच होने पर भारतीय टीम को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से बचकर रहना होगा। हालांकि इस दिग्गज ने ये भी माना कि वनडे क्रिकेट में भारत की साइड बहुत मजबूत है। ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा।

आकाश चोपड़ा ने भारत को दी पाकिस्तान-न्यूजीलैंड से बचने की सलाह

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से कहा,

"आपको बहुत बुरा लगता है- दुबई में होने वाले मैचों के साथ हमारे ग्रुप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हैं क्योंकि दुबई में ऐसा होने की संभावना सबसे ज़्यादा है। पिछली बार जब ICC टूर्नामेंट में ऐसा हुआ था तो यह अच्छा नहीं था। हम बहुत दुखी थे।"

इसके बाद उन्होंने आगे कहा,

"हालांकि, वह टी20 था। यह वनडे है। अगर यूएई में वनडे मैच खेले जाते हैं, तो हम उन्हें जीत लेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों वहां खेलते नजर आएंगे। जसप्रीत बुमराह वहां होंगे और हमने वनडे टेम्पलेट को अच्छी तरह से समझ लिया है। इसलिए हमें अपने ग्रुप से आदर्श रूप से क्वालीफाई करना चाहिए।"

इसके बाद इस पूर्व कमेंटेटर ने आगे अफगानिस्तान के ग्रुप को ग्रुप ऑफ डेथ करार दिया है। उन्होंने कहा,

"अफगानिस्तान पूछ रहा है कि उनकी क्या गलती है, कि उन्हें हर बार ऐसे पूल में क्यों रखा जाता है जहां अन्य तीन टीमें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं। आप ऐसा क्यों करते हैं- अफगानिस्तान ऐसा कह रहा है। ग्रुप ऑफ डेथ होने जा रहा है क्योंकि केवल दो टीमें ही आगे बढ़ेंगी।"

भारतीय टीम के सेमीफाइनल में जानें को लेकर उन्होंने कहा,

"अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो मैच 4 मार्च को होगा, जिसके लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। मैं दुबई की बात कर रहा हूं। अगर भारत क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो यह पाकिस्तान में होगा। 5 तारीख को होने वाले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे है, लेकिन 4 तारीख को होने वाले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं है। मुझे नहीं पता कि इसका क्या मतलब है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications