पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि युजवेंद्र चहल के लिए आईपीएल 2022 (IPL) के ऑक्शन के दौरान काफी महंगी बोली लग सकती है।
युजवेंद्र चहल अभी तक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे। हालांकि आईपीएल की नीलामी से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया है। चहल ने आरसीबी के लिए 139 विकेट चटकाए थे और उनके लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। वहीं उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने इस बात पर हैरानी जताई कि चहल को भारतीय टीम में उतना महत्व नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा "यूजी चहल, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उन्होंने गलत क्या किया है। वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन उसके बाद टीम का हिस्सा थे। उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और आखिर में सिर्फ एक सीरीज में खेलने का मौका मिला।"
युजवेंद्र चहल को बेहतर तरीके से ट्रीट किया जाना चाहिए - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि युजवेंद्र चहल आगामी आईपीएल ऑक्शन में काफी रकम हासिल कर सकते हैं। उनके मुताबिक ऑक्शन में उनके लिए काफी महंगी बोली लग सकती है। उन्होंने कहा "युजवेंद्र चहल को उतना सम्मान नहीं मिल रहा है। जिस स्टैंडर्ड के वो बॉलर हैं उसे देखते हुए उन्हें बेहतर तरीके से ट्रीट किया जाना चाहिए। आरसीबी ने उन्हें आईपीएल में रिटेन नहीं किया। अगर वो ड्रॉफ्ट के जरिए किसी टीम में नहीं गए तो फिर उनके लिए काफी महंगी बोली लग सकती है।"