आकाश चोपड़ा ने 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर' का किया चयन, भारत के चार खिलाड़ियों को दी जगह

भारतीय टीम के कई खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में चुने हैं
भारतीय टीम के कई खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में चुने हैं

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने नए साल से पहले टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का चयन किया है और अपनी इस टीम में उन्होंने भारत के चार खिलाड़ी चुने हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दो, इंग्लैंड के तीन और न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के एक-एक खिलाड़ी का चयन उन्होंने अपनी इस टीम में किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों से एक भी प्लेयर का चयन नहीं किया है।

अपनी इस टेस्ट टीम में ओपनर के तौर पर आकाश चोपड़ा ने उस्मान ख्वाजा और रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है। उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए काफी बेहतरीन प्रदर्शन इस साल किया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं रोहित शर्मा ने भी साल 2023 में 545 रन बनाए। तीसरे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को चुना है। इसके बाद चौथे नंबर के लिए विराट कोहली और पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक का चयन किया है।

रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का स्पिनर के रूप में किया चयन

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को भी आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में जगह दी है। वहीं गेंदबाजी की अगर बात करें को स्पिनर्स के रूप में उन्होंने भारत के रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का चयन किया है। जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन योगदान दिया था। तेज गेंदबाजी की अगर बात करें तो आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड के टिम साउदी, इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को चुना है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है।

आकाश चोपड़ा की 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर' इस प्रकार है

रोहित शर्मा, उस्मान ख्वाजा, जो रूट, विराट कोहली, हैरी ब्रूक, मुशफिकुर रहीम, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट ब्रॉड, टिम साउदी और मिचेल स्टार्क।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now