पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने शुरूआत के कुछ ओवरों में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाजों के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक भारतीय टीम के गेंदबाजों का परफॉर्मेंस टी20 वर्ल्ड कप में शुरूआती कुछ ओवरों में अच्छा नहीं रहा है।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने नामीबिया के खिलाफ पहले तीन ओवरों में 25 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। कोई भी गेंदबाज इस दौरान नामीबिया के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सका। हालांकि बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में विकेट चटकाया और उसके बाद भारतीय टीम ने नामीबिया पर दबाव बना लिया। स्पिनर्स ने आकर शानदार गेंदबाजी की और नामीबिया को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए।
भारतीय गेंदबाज सिर्फ बाउंसर और यॉर्कर ही डाल रहे हैं - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने नई गेंद के साथ भारतीय गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "जिस तरह से भारत के तेज गेंदबाजों ने शुरूआत की उससे मैं थोड़ा निराश हूं। कुछ तो हो रहा है जिसके बारे में हमें पता नहीं है। पहले तीन ओवरों के दौरान ऐसा लगा कि हम नामीबिया के साथ नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे थे। इन दिनों बुमराह नई गेंद के साथ या तो यॉर्कर या फिर स्लोअर गेंदें डाल रहे हैं। मोहम्मद शमी के लिए भी यही कहा जा सकता है। हर कोई यॉर्कर कर रहा है और पता नहीं ऐसा क्यों किया जा रहा है। बाउंसर कोई भी गेंदबाज नहीं डाल रहा है।"
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने दुबई में खेले गए मुकाबले में नामीबिया को हरा दिया। हालांकि इस जीत के बावजूद भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। भारत की टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मुकाबला हार चुकी थी और इसी वजह से वो अब वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं।