वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि प्रसिद्ध अब और भी प्रसिद्ध होते जा रहे हैं और अब वो काफी मैच्योर हो गए हैं।
भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में भी हरा दिया और इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन ही बना पाई। हालांकि जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवरों में सिर्फ 193 रनों पर ही सिमट गई। प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
प्रसिद्ध कृष्णा के पास कई तरह की जबरदस्त क्वालिटी हैं - आकाश चोपड़ा
इस जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध कृष्णा की काफी तारीफ हो रही है और आकाश चोपड़ा भी उनसे काफी प्रभावित हुए हैं। अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा,
प्रसिद्ध कृष्णा की रेपुटेशन हर तरफ फैल रही है। मेरे प्लेयर ऑफ द मैच प्रसिद्ध कृष्णा हैं। काफी समय पहले जब मैंने उन्हें पहली बार खेलते हुए देखा था तो मुझे ये लगा था कि ये प्लेयर काफी जबरदस्त है। प्रसिद्ध कृष्णा के पास वो हर एक क्वालिटी है जो एक तेज गेंदबाज के पास होनी चाहिए। वो अब काफी मैच्योर गेंदबाज हो गए हैं। पिछले छह से 10 महीने में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस बार उन्हें अलग तरह की चुनौती दी गई थी। रोहित शर्मा ने उनसे थोड़ी पुरानी गेंद करवाई और थोड़ा ओस भी था और उन्होंने विकेट चटकाया। इसके अलावा डेथ ओवर्स में भी उन्होंने विकेट लिया।