Aakash Chopra suggestion for Tata IPL 2025: क्रिकेट जगत के सबसे एक्साइटिंग टी20 लीग आईपीएल के इस साल होने वाले सीजन का शेड्यूल सामने आ चुका है। रविवार 16 फरवरी की शाम को बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस मेगा इवेंट के इस साल होने वाले एडिशन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। शेड्यूल के जारी होने के साथ ही अब इस टूर्नामेंट के लिए काउंट डाउन भी शुरू हो चुका है। ये सीजन 65 दिन तक चलेगा और खिताबी जंग 25 मई को होगी।
आईपीएल 2025 को लेकर आकाश चोपड़ा ने दी बोर्ड को सलाह
आईपीएल के अब तक के सफर में कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ता रहा है, वैसे-वैसे ही नए-नए नियमों को लाया गया है। जिसमें कई प्रभावशाली नियम भी देखने को मिले हैं। इस मेगा टी20 लीग के इन नियमों के बीच अब टाटा आईपीएल 2025 के लिए पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर रहे आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई को एक खास नियम को लेकर सलाह दी है।
जी हां... क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बोर्ड को आईपीएल के लिए सलाह दी है कि इसमें किसी टीम के जीत के मार्जिन का भी फायदा नेट रनरेट में देना चाहिए। जिससे और ज्यादा रोमांच देखने को मिलेगा। उनका मानना है कि बोनस पॉइंट देने के बारे में सोचना चाहिए।
आकाश चोपड़ा की सलाह, टीमों को मिले बोनस पॉइंट
क्रिकेट कमेंटेटर और दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,
"इस सीजन में #TataIPL के लिए मेरा एक सुझाव है। अगर जीत का मार्जिन एक निश्चित सीमा से ज्यादा हो तो बोनस पॉइंट पाएं। जबकि NRR (नेट रनरेट) यह जानने का एक सही तरीका है कि किसी टाइम ऑफ पीरियड में किसने बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन सटीक फायदा बहुत देर से ही पता चलता है। बोनस पॉइंट एक ऐसा एडवांटेज है जो मूर्त है...तत्काल और सच कहूं तो, इफेक्टिव भी। क्या बोलती पब्लिक??"
आकाश चोपड़ा ने आईपीएल को रोचक बनाने के लिए ये जो सलाह दी है। इसके बाद अब बोर्ड इस बारे में विचार करता है या नहीं? इसे लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन आकाश चोपड़ा इसी तरह से अटपटी सी सलाह अक्सर देते रहते हैं।