दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज मनीष पांडे को ड्रॉप करने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया 

मनीष पांडे के बल्ले से अभी तक रन नहीं आये हैं
मनीष पांडे के बल्ले से अभी तक रन नहीं आये हैं

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) तीन में से दो मुकाबले जीतकर जीत की राह पर है लेकिन टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) का फॉर्म जरूर चिंता का विषय है, जो अभी प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं रहे हैं। टीम को अपने चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना करना है और इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने टीम को मनीष पांडे को ड्रॉप करने का आग्रह करते हुए गेंदबाजी को मजबूत करने को कहा है।

पिछले मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में मनीष पांडे ने एक छक्के और एक चौके की मदद से 11 रन बनाये। इसके अलावा इस सीजन उनके बल्ले से 3 मैचों में कुल 22 रन निकले हैं।

चोपड़ा के मुताबिक आउट ऑफ़ फॉर्म मनीष की वजह से टीम के अन्य बल्लेबाजों को कम गेंदें खेलने का मौका मिल रहा है। इसी वजह से उन्होंने इस बल्लेबाज को ड्रॉप कर एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाने का आग्रह किया है।

अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,

आप कब तक मनीष पांडे के साथ रहेंगे? मुझे लगता है कि उन्हें उससे आगे देखना चाहिए। दीपक हूडा और आयुष बदोनी इस क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। जेसन होल्डर के नंबर 8 या 9 पर आने का क्या मतलब है। क्रुणाल पांड्या भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। उनके पास एक लंबी बल्लेबाजी लाइन-अप है।

कृष्णप्पा गौतम या अंकित राजपूत को खिलाया जा सकता है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने कहा कि मनीष को ड्रॉप कर आप एक स्पिनर के रूप में कृष्णप्पा गौतम या फिर एक तेज गेंदबाज के रूप में अंकित राजपूत को खिला सकते हैं। उन्होंने कहा,

वे पांडे को ड्रॉप कर सकते हैं और के गौतम या अंकित राजपूत के रूप में एक अतिरिक्त गेंदबाज को ला सकते हैं। यह एक कठोर निर्णय है, लेकिन अगर लखनऊ को सही दिशा में आगे बढ़ना है तो इसे लेने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि गौतम गंभीर इसे लेंगे। वह नंबर 3 पर खेल रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप इन-फॉर्म बल्लेबाजों को खेलने के लिए कम ओवर मिल रहे हैं।

इसके अलावा पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि यह मुकाबला एविन लुईस के लिए भी काफी अहम होगा क्योंकि मार्कस स्टोइनिस के आने के बाद उनकी जगह पर खतरा होगा। ऐसे में इस मुकाबले में अच्छा करते हुए लुईस अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं।

Quick Links