आईपीएल 2022 (IPL) का खिताब भले ही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने जीत लिया हो लेकिन पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम के प्रमुख खिलाड़ी मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को रिलीज करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि गुजरात टाइटंस के लिए मैथ्यू वेड ने कुछ भी नहीं किया और इसीलिए उन्हें रिलीज कर देना चाहिए।
गुजरात टाइटंस ने शुरूआत में मैथ्यू वेड को लगातार मौके दिए थे लेकिन वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। बार-बार फेल होने की वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्हें आखिर के कुछ मैचों के लिए दोबारा प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया लेकिन उनका खराब फॉर्म जारी रहा।
मैथ्यू वेड को गुजरात टाइटंस करे रिलीज - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक जिस प्लेयर ने टीम के लिए योगदान ना दिया हो उसको टीम में बनाए रहने का कोई मतलब नहीं है। मैथ्यू वेड की जगह पर किसी और प्लेयर को अगले साल मौका मिलना चाहिए। आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मैथ्यू वेड को टीम से रिलीज किया जाना चाहिए। वो ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे और अब आईपीएल का खिताब भी जीत लिया है लेकिन बार-बार मौके मिलने के बावजूद उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अगर उन्होंने कुछ नहीं किया है तो फिर गुजरात टाइटंस को उन्हें रिलीज कर देना चाहिए।
आपको बता दें कि मैथ्यू वेड ने 10 पारियों में 15.70 की औसत से केवल 157 रन ही बनाए और उनका स्ट्राइक रेट भी 113.76 का ही रहा। टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनसे काफी उम्मीदें लगाई गई थीं और इसी वजह से गुजरात टाइटंस ने उन्हें खरीदा था। हालांकि वो उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और आईपीएल 2022 में फ्लॉप रहे।