भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक सूर्यकुमार यादव को तीसरे वनडे मुकाबले में चौथे नंबर पर ही खिलाया जाना चाहिए।
सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो वो वनडे में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में वो खाता नहीं खोल पाए थे और दूसरे मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ। वो आते ही पहली ही गेंद पर आउट हो गए।
सूर्यकुमार यादव को मिले लगातार खेलने का मौका - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक भले ही सूर्यकुमार यादव पहले दोनों मैचों में फ्लॉप रहे थे लेकिन तीसरे मैच में उन्हें चौथे नंबर पर ही खिलाया जाना चाहिए। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
सवाल ये है कि क्या सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए या फिर पांचवें नंबर पर खेलना चाहिए। आपको सूर्यकुमार यादव को वो कॉन्फिडेंस देना चाहिए और ये काम कप्तान करेंगे। आपने उनको दो पारियां दी हैं और अगर वो दोनों में आउट हो गए तो फिर सही है। उन्होंने पिछली 10 पारियों में रन नहीं बनाए हैं और ये एक फैक्ट है। हालांकि जब आप किसी के ऊपर विश्वास करते हैं तो फिर उसे पूरा चांस भी देते हैं। इसलिए अगर हमने आपको चौथे नंबर पर सेलेक्ट किया है तो फिर चौथे नंबर पर ही खिलाएंगे।
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अभी तक खेले 22 वनडे मुकाबलों में 25.47 के औसत से 433 रन बनाये हैं। उनके नाम सिर्फ दो ही अर्धशतक हैं। इंडियन टीम को दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।