पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरे वनडे मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर की बजाय उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए। आकाश चोपड़ा के मुताबिक टीम को पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए और इसी वजह से उमरान मलिक की प्लेइंग इलेवन में जगह बनती है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापट्ट्नम में खेला जाएगा। भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था और दूसरे मैच में सीरीज जीत के इरादे से उतरेंगे, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम को यह मैच हर हाल में जीतना ही होगा। यहां हारने का मतलब सीरीज गंवाना है।
टीम को 8वें नंबर पर बल्लेबाजी की चिंता नहीं करनी चाहिए - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने बताया कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में क्या बदलाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए इशान किशन को ड्रॉप करना चाहिए और इसके अलावा पूरे पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
इशान किशन की जगह रोहित शर्मा के आने के अलावा क्या कोई और स्कोप है चेंज करने का। मेरी व्यक्तिगत राय ये है, आप चाहें इसे गलत कहें या सही कहें, मैं पांच पूरे गेंदबाजों को खिलाना चाहता हूं। आपको आठवें नंबर पर बल्लेबाजी की चिंता नहीं होनी चाहिए। शार्दुल ठाकुर की जगह उमरान मलिक को खिलाइए। मेरा तो यही मानना है लेकिन इंडियन टीम आठवें नंबर पर बल्लेबाज चाहती है ये बात तो तय है। मैं समझ सकता हूं कि वो ऐसा इसलिए क्यों करते हैं क्योंकि कई बार टॉप ऑर्डर के प्लेयर जल्दी आउट हो जाते हैं और इसी वजह से निचले क्रम में आपको बल्लेबाजी की जरूरत पड़ती है।