ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20I में विंडीज गेंदबाज की हुई जमकर धुनाई, शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ दर्ज

आलियाह एलेन ने जमकर रन लुटाये
आलियाह एलेन ने जमकर रन लुटाये

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS-W vs WI-W) के बीच 2 अक्टूबर को 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला नॉर्थ सिडनी में खेला गया। इस मुकाबले में जमकर रनों की बारिश हुई और अंतिम ओवर में विंडीज टीम ने जीत दर्ज करते हुए, विमेंस टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। बल्लेबाजों के लिए यादगार मुकाबले में, गेंदबाजों की जमकर धुनाई और वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाज आलियाह एलेन (Aaliyah Alleyne) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

उन्होंने इस मुकाबले में पचास से भी अधिक रन लुटाये और अपने देश के लिए एक विमेंस टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाली गेंदबाज बनीं।

वेस्टइंडीज के लिए आलियाह एलेन एक टी20 मुकाबले में सबसे ज्यादा रन देने वाली गेंदबाज बनीं

ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान वेस्टइंडीज की आलियाह एलेन को जमकर निशाना बनाया गया और उनकी गेंदों पर खूब रन आये। दाएं हाथ की तेज गेंदबाज ने अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 53 रन लुटा दिए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 13.25 का रहा। 53 रन देने के साथ ही अलियाह के नाम विंडीज के लिए विमेंस क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से चिडियन नेशन और शमिलिया कॉनेल के नाम दर्ज था। नेशन ने 2016 में भारतीय टीम के खिलाफ चार ओवर में एक विकेट लेकर 44 रन खर्च किये थे, जबकि कॉनेल ने 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ यही आंकड़े दर्ज किये थे।

इस मुकाबले में टॉस गंवाकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने 20 ओवर में 212/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाये, जबकि जॉर्जिया वारेहम ने सिर्फ 18 गेंदों में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए 52 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपने कप्तान हेली मैथ्यूज की 132 रनों की पारी की बदौलत एक गेंद शेष रहते 213/3 का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया और सीरीज में भी 1-1 की बराबरी कर ली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now