पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने भारतीय तेज गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकिब के मुताबिक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नहीं होने से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में भारतीय गेंदबाजी उतनी खतरनाक नहीं होगी।
जसप्रीत बुमराह पीठ में समस्या के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और भारत ने उनकी जगह अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल किया है। पाकिस्तानी दिग्गज ने दावा किया कि भारतीय गेंदबाजी अटैक में ऐसा कोई गेंदबाज नहीं जिसका डर विरोधियों को मैच से पहले हो।
Paktv.tv के द्वारा यूट्यूब पर साझा किये गए वीडियो में, आकिब जावेद ने भारतीय गेंदबाजी अटैक को लेकर कहा,
भारत की फॉर्म पिछले कुछ समय से अच्छी नहीं रही है। उनकी बल्लेबाजी में परेशानी रही है और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति उनकी गेंदबाजी के लिए बड़ा झटका है। उनके बिना वे सिर्फ (साधारण) मध्यम तेज गेंदबाज हैं। आपको किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जिसकी मौजूदगी खौफ पैदा करे क्योंकि यह एक बड़ा अंतर बनाता है।
जसप्रीत बुमराह के बगैर, भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी के अलावा भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह हैं। वहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का भी विकल्प भारत के पास है। इन सभी को अपने प्रदर्शन का स्तर ऊंचा करना होगा, ताकि बुमराह की कमी भारत को न महसूस हो।
मोहम्मद शमी के ऊपर होगी बड़ी जिम्मेदारी
जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करने वाले मोहम्मद शमी पर टी20 वर्ल्ड कप में काफी बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। शमी ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी टी20 मुकाबला भारत के लिए नहीं खेला है। इसके बावजूद, टीम ने उनके अनुभव पर भरोसा जताया है और अहम टूर्नामेंट के लिए चुना है। शमी ने आईपीएल में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और उनके ऊपर आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन को दोहराने की जिम्मेदरी होगी। आईपीएल 2022 में शमी ने 16 मैचों में 20 विकेट निकाले थे।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।