ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच आईपीएल इतिहास में 7 टीमों की तरफ से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। 31 वर्षीय इस सलामी बल्लेबाज को आज नीलामी में किंग्स XI पंजाब ने खरीदा। वर्तमान समय में शानदार फॉर्म में चल रहे फिंच ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2010 में राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी और वहां उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला। उसके बाद अगले 2 सत्रों तक फिंच दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ थे और यहाँ भी उन्हें 2 सालों में सिर्फ 18 मैच खेलने का मौका मिला। उसके बाद 2013 की नीलामी में फिंच को पुणे वॉरियर्स इंडिया ने अपनी टीम में शामिल किया और वहां फिंच ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 456 रन बनाये और टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। उन्हें अंतिम कुछ मैचों में टीम की कमान भी मिली। उसके अगले सत्र में फिंच को सनराइजर्स हैदराबाद ने 640,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदा। फिंच यहाँ 2013 का कारनामा तो नहीं दोहरा पाये लेकिन इसके बावजूद 13 मैचों में 309 रन बनाने में सफल रहे। यहाँ उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 53 गेंदों में 88 रन बनाकर आईपीएल का अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। फिंच को आईपीएल 2016 में मुंबई इंडियंस ने ख़रीदा लेकिन चोट की वजह से वह मुंबई के लिए सिर्फ 3 मैच ही खेल पाये। आईपीएल 2016 की नीलामी में फिंच को नई नवेली टीम गुजरात लॉयंस ने 150,000 अमेरिकी डॉलर देकर खरीदा। इस सत्र में फिंच ने 13 मैचों में 5 अर्धशतक की मदद से 393 रन बनाये। फिंच की इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रही थी। हालांकि आईपीएल 2017 में फिंच बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाये। इस बार फिंच को किंग्स XI पंजाब ने 6.2 करोड़ रूपये में खरीदा है और उस टीम में उनके साथ केएल राहुल, करुण नायर, युवराज सिंह और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज हैं। फिंच के अलावा इरफ़ान पठान और पार्थिव पटेल ने अभी तक 6 टीमों के लिए खेला है।