ऑस्ट्रेलिया के टी20 टीम के कप्तान अरों फिंच ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए सरे की तरफ से ससेक्स के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा और 131 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत सरे ने 52 रनों की शानदार जीत दर्ज की और अब वो अंकतालिका में चौथे स्थान पर आ गए हैं। फिंच को शुरूआत में ही जीवनदान मिला, जब जोफ्रा आर्चर ने उनका कैच 1 रन पर छोड़ दिया था। हालांकि इसके बाद फिंच ने पीछे नहीं देखा। उन्होंने खासकर छोटी बाउंड्री का अच्छे से फायदा उठाया। फिंच ने अपनी पारी में 10 चौके और 7 छक्कों भी लगाए। यहां तक कि फिंच ने टी20 में एक पारी में सरे की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड जेसन रॉय के नाम था, जिन्होंने साल 2015 में ओवल में खेलते हुए समरसेट के खिलाफ 122 रन बनाए थे। अब फिंच टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और माइकल क्लिंगर से ही पीछे हैं। फिंच का यह टी20 में 5वां शतक था। हाल ही में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों में 172 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा ससेक्स के खिलाफ उनका यह दूसरा शतक था। इस बार उन्होंने विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक राशिद खान के खिलाफ भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने राशिद के खिलाफ दो चौके और दो छक्के लगाए। 192 रनों का पीछा करने उतरी ससेक्स टीम लक्ष्य के करीब भी नहीं आई, उनके लिए सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने 47 गेंदों में 74 रन जरूर बनाए। इसके अलावा हाल ही में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले सैम करन ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और इस बीच उन्होंने एक विकेट भी लिया। इससे पहले फिंच इस साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि पंजाब के लिए उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और इसी वजह से उन्हें कुछ मैचों में बाहर भी बैठना पड़ा था।