दुनिया भर में क्रिकेट लोगों के लिए एक जुनून सा है। खास कर भारत में होने वाले आईपीएल ने तो मानो जैसे सबको अपना दीवाना बना लिया है। इसमें देश विदेश के सभी खिलाड़ियों को एक साथ खेलते हुए देखने का मौका भी मिलता है और खास कर खुशी तब होती है जब आपके देसी और विदेशी पसंदीदा खिलाड़ी एक साथ एक ही टीम में खेलते नज़र आयें। हालांकि ऐसी बातें बहुत कम सुनने को मिलती है कि क्रिकेट जगत में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो अपने साथी खिलाड़ियों या विरोधी टीम के खिलाड़ी से कुछ सीख सकें। और खास कर कोई ओस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज़ अगर ऐसा कहे तो थोड़ा ताजुब होता है। पर ऐसा ही कुछ वाक्या तब सामने आया जब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज़ आरोन फिंच ने विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को इशारों ही इशारों में अपना गुरु बता दिया। एक क्रिकेट वेबसाइट के साथ बात करते हुए फिंच ने कहा “आईपीएल की वजह से मेरी बल्लेबाज़ी में काफी बदलाव आया और ये सब इसलिए मुमकिन हो पाया क्योंकि इसमें मुझे दो महान बल्लेबाज़ कोहली और डीविलियर्स के साथ खेलने और उनसे सीखने का मौका मिला”। “आईपीएल की सबसे खास बात यही है, इसमें आपको सभी बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने और क्रिकेट के बारे में बात करने का मौका मिलता है। साथ ही साथ मैच खत्म होने के बाद आप अपने विरोधी खिलाड़ियों के साथ बाहर आसानी से घूम फिर सकते हैं जो कि मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव रहा है”: आरोन फिंच “रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास क्रिकेट जगत के दो महान खिलाड़ी हैं जिनके साथ आसानी से मैं बैठ कर क्रिकेट के बारे में बात कर सकता हूँ, चीज़ें सीख सकता हूँ जो कि लाजवाब है। ये मेरे जैसे खिलाड़ियों के लिए एक कमाल की बात है जो आईपीएल की वजह से मुमकिन हुई”: आरोन फ़िंच कोहली और डीविलियर्स के साथ फिंच ने अपनी टीम के साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर की भी जमकर तारीफ की।