टीम से बाहर होने के लिए मैं ही जिम्मेदार : आरोन फिंच

पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वन-डे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने वाले ओपनर आरोन फिंच ने कहा कि वह टीम में शामिल नहीं होने के लिए खुद ही जिम्मेदार हैं। फिंच ने कहा, 'मैं निराश था, लेकिन किसी को दोष नहीं दे सकता था। मैंने पिछली कुछ सीरीज में रन नहीं बनाए। मैंने पिछले 10 मुकाबलों में सिर्फ 215 रन बनाए जो काफी नहीं हैं। बिग बैश लीग (बीबीएल) और मेटाडोर कप में लड़के काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में टीम में जगह पाने के लिए शानदार प्रदर्शन करना जरुरी हैं। मैं बिलकुल निराश था, लेकिन किसी को इसका दोषी नहीं ठहरा सकता था।' चयनकर्ता पैनल के अंतरिम प्रमुख से बातचीत के साथ हुई बातचीत के बारे में बात करते हुए फिंच ने कहा, 'उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अधिक रन बनाऊ। जब ट्रेवर (होह्न्स) ने मुझे फ़ोन किया तो मैंने सिर्फ इतना कहा कि मैं आपकी बात को नकारता नहीं हूं, जो कि दुख की बात है। आमतौर पर जब आपको टीम से बाहर किया जाता है तो आप किसी को दोष नहीं दे सकते, लेकिन मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं था।' ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। फिंच और जॉर्ज बैली को टीम से बाहर किया गया जबकि उस्मान ख्वाजा की वापसी हुई। चयनकर्ताओं ने बीबीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिस लिन को भी मौका दिया है। फिंच ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवरों की सीरीज के नियमित सदस्यों में से एक रहे हैं और उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ घातक ओपनिंग संयोजन भी बनाया। हालांकि, पिछले कुछ समय में उनका फॉर्म काफी लचर रहा और वह 25 वन-डे में करीब 29 की औसत से सिर्फ 655 रन ही बना सके। फिंच चैपल-हेडली ट्रॉफी में काफी संघर्ष करते दिखे, जिसमें वह 0, 19 और 3 रन की पारी खेल सके। ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में 0-3 का क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। अब फिंच की नजरें बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन करके टीम में वापसी पर टिकी होंगी। ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की वन-डे सीरीज खेलना है, जिसका पहला मुकाबला 13 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद कंगारू टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज खेलेगी और फिर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications