WTC फाइनल के लिए आरोन फिंच ने चुनी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन, प्रमुख खिलाड़ी को किया बाहर

केएस भरत को उन्होंने टीम में शामिल नहीं किया है
केएस भरत को उन्होंने टीम में शामिल नहीं किया है

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (Aaron Finch) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। खास बात ये है कि अपनी इस टीम में उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन को जगह दी है और केएस भरत को शामिल नहीं किया है। इसके अलावा दो स्पिनर उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में चुने हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया 7 से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेलेंगी, जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम को साल 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि, टीम इंडिया के पास इस खिताब को जीतने का फिर से सुनहरा मौका है।

वहीं आरोन फिंच ने इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल को सेलेक्ट किया है। तीसरे नंबर पर उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर विराट कोहली को रखा है। पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि फिंच ने विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन को जगह दी है।

फिंच ने कहा कि ओवल में स्पिनरों को मदद मिल सकती है और इसी वजह से उन्होंने दोनों स्पिनर्स रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को चुना है। शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के रूप में तीन तेज गेंदबाजों का चयन उन्होंने किया है। शार्दुल ठाकुर टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।

WTC फाइनल के लिए आरोन फिंच की भारतीय प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now