आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन से पहले गुजरात टाइटंस टीम को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आरोन फिंच ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम काफी हद तक शुभमन गिल (Shubman Gill) पर डिपेंड करेगी। फिंच के मुताबिक अगर शुभमन गिल ने टॉप ऑर्डर में रन बना दिए तो फिर मिडिल ऑर्डर काफी अच्छी तरह से परफॉर्म कर सकता है।
आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां बाकी चार टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद है। इस ग्रुप की सभी टीमों के साथ गुजरात का 1-1 मुकाबला होगा। जबकि ग्रुप ए की टीमों से गुजरात 2-2 मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी। गुजरात अपने घरेलू मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी, जहां आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला भी आयोजित किया जायेगा।
शुभमन गिल टीम के एक्स फैक्टर हैं - आरोन फिंच
शुभमन गिल टॉप ऑर्डर में गुजरात के लिए काफी अहम बल्लेबाज होने वाले हैं। आरोन फिंच के मुताबिक अगर गिल अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर गुजरात का मिडिल ऑर्डर काफी जबरदस्त काम कर सकता है लेकिन अगर वो नहीं चल पाए तो फिर दिक्कतें आ सकती हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
मेरे हिसाब से गुजरात टाइटंस के लिए सबसे बड़ी चिंता उनका टॉप ऑर्डर होगा। अगर शुभमन गिल नहीं चले तो फिर दिक्कतें आ जाएंगी। शुभमन गिल टीम के एक्स फैक्टर हैं। हम सबको पता है कि वो कितनी तेजी से रन बना सकते हैं। जब वो खेलते हैं तो फिर बड़ी पारी खेलते हैं। अगर उनका बल्ला चल गया तो फिर टीम का मिडिल ऑर्डर भी जबरदस्त प्रदर्शन करेगा और उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा।
आपको बता दें कि पिछले सीजन गुजरात को चैंपियन बनाने में शुभमन गिल का काफी अहम योगदान था। इस बार भी टीम उसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद करेगी।