आरोन फिंच को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलना चाहिए: डैरेन लेहमन

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डेरेन लेहमन ने कहा है कि टी20 टीम के कप्तान आरोन फिंच को अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मौका मिलना चाहिए। लेहमन के मुताबिक उपमहाद्वीप की स्पिनरों की मददगार पिचों पर फिंच एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। गीलोंग एडवरटाइजर से बातचीत में लेहमन ने कहा कि आरोन फिंच टेस्ट क्रिकेट खेलने में सक्षम हैं, इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए। जिस तरह से वो स्पिनरों का सामना करते हैं वो काबिलेतारीफ है। वो स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ आक्रामक रवैया भी अपना सकते हैं और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में काफी रन बना सकते हैं। मुझे लगता है कि उनके टीम में चुने जाने के बढ़िया आसार हैं। लेहमन ने कहा कि फिंच लगातार रन नहीं बना पा रहे थे, नहीं तो बहुत पहले ही टेस्ट टीम में चुन लिए जाते। पूर्व कोच ने कहा कि अगर आप महाद्वीप की पिचों पर खेल रहे हैं जहां पर गेंद ज्यादा हरकत नहीं करती है तो वहां पर फिंच से ओपनिंग करवानी चाहिए। लेकिन अगर आप ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं तो फिर फिंच की जगह मध्यक्रम में बनती है। जस्टिन लैंगर और चयन पैनल के सामने ये बहुत बड़ी चुनौती होगी कि वे किस खिलाड़ी को टीम में जगह दें। गौरतलब है आरोन फिंच सीमित ओवरों के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और कुल मिलाकर 5 हजार के करीब रन बना चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने 75 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 36.12 की औसत से 4, 263 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर बैन की वजह से कंगारू टीम में काफी बड़ी जगह खाली हो गई है, जिसकी भरपाई करना आसान नहीं है।, इसीलिए लेहमन टेस्ट क्रिकेट में फिंच को मौका दिए जाने की बात कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में टेस्ट सीरीज खेलनी है।