दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच होने वाले 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है। दोनों ही टीमों में दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है। दक्षिण अफ्रीका की टीम में जहां विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स वहीं बांग्लादेश की टीम में दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन की वापसी हुई है। शाकिब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाद टीम मैनेजमेंट से टेस्ट क्रिकेट से आराम मांगा था। ऐसे में टेस्ट श्रृंखला खत्म होने के बाद अब एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उनकी टीम में वापसी हुई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी की भी एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है। हाल ही में डुमिनी ने खराब फॉर्म की वजह से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन वनडे क्रिकेट के वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच पहला एकदिवसीय मैच 15 अक्टूबर को डायमंड ओवल में खेला जाएगा। गौरतलब है दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को बुरी तरह हराया। टेस्ट श्रृंखला में बांग्लादेश को शाकिब अल हसन की कमी बहुत खली। एकदिवसीय टीम में उनके आने से टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा। वैसे भी बांग्लादेश की टीम पिछले कुछ समय से एकदिवसीय क्रिकेट काफी अच्छा खेल रही है। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक वो पहुंची थी। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। साल 2015 में घरेलू श्रृंखला में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दो एकदिवसीय मैच में हराया था। दोनों टीमें इस प्रकार हैं: दक्षिण अफ्रीका फाफ डू प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बवूमा, फरहान बेहरादीन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एबी डीविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, डेन पैटर्सन, एंडिले फिलुकवायो, ड्वेने प्रीटोरियस और कगिसो रबाडा। बांग्लादेश मशरफे मुर्तजा (कप्तान), इमरुल काएस, लिटन दास (विकेटकीपर), महमदुल्लाह, मेंहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, नासिर हुसैन, रुबेल हसन, शब्बीर रहमान, शाकिब-अल-हसन, सौम्या सरकार, तमीम इकबाल और तस्कीन अहमद। पहला एकदिवसीय: 15 अक्टूबर दूसरा एकदिवसीय: 18 अक्टूबर तीसरा एकदिवसीय: 22 अक्टूबर