जल्द ही प्रकाशित होने वाली है दिग्गज एबी डीविलियर्स की आत्मकथा

क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे बड़े खिलाड़ी आये और गए जिन्हें समर्थक अपना हीरो मानते रहे। लेकिन ऐसे बहुत ही कम खिलाड़ी होंगे जो हमेशा से ही समर्थकों के दिल में जगह बनाने में सफल हो पाए हों। क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी गुज़रे हैं जो ये कारनामा करने में सक्षम हो पाए हैं। इन दिग्गज खिलाड़ियों में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, सर विवन रिचर्ड्स, कपिल देव, स्टीव वॉ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे ही इन दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में आते हैं दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स जिन्हें दुनिया मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी जानते हैं। डीविलियर्स ने क्रिकेट में बल्लेबाज़ी के रूप को ही बदलकर रख दिया है। मैदान पर वो जिस प्रकार से शॉट लगते हैं गेंदबाजों के लिए कुछ भी समझ पाना नामुमकिन सा हो जाता है। डीविलियर्स के नाम कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड और पारियां शामिल हैं जो शायद ही क्रिकेट जगत में किसी बल्लेबाज़ के नाम दर्ज होंगी। चाहे क्रिकेट का कोई भी फोर्मेट हो टेस्ट, वनडे या टी20 इस खिलाडी को कोई चाह कर भी नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता है। दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतर्राष्ट्रीय टीम में खेलने के साथ साथ डीविलियर्स और भी कई टी20 लीग की टीमों के साथ खेलते हैं जिनमें आईपीएल की एक बड़ी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी शामिल है। इस महान खिलाड़ी की बल्लेबाज़ी को देखने के लिए समर्थक दूर दूर से स्टेडियम में जमा होते हैं पर अब इस खिलाड़ी को लोग मैदान से बाहर अपने घरों में भी देख और जान पाएंगे। जी हां, खबर है कि हाल ही में इस महान खिलाड़ी की आत्मकथा पर आधारित एक पुस्तक प्रकाशित होने जा रही है जिसमें इसकी ज़िन्दगी से जुड़ी कई बातें समर्थाकों के सामने आयेंगी। प्रकाशकों के मुताबिक इस पुस्तक में आधुनिक खेल घटनाओ पर आधारित बातें होंगी जो इस दिग्गज खिलाड़ी की कथा को बयान करेगी। “AB: The Autobiography” नाम की ये पुस्तक पैन मैकमिलन द्वारा 8 सितम्बर को भारत समेत न्यूजीलैंड, यूके और ऑस्ट्रेलिया में जारी की जाएगी।