32 की उम्र में एबी डीविलियर्स के अंदर अभी कुछ समय का क्रिकेट शेष है, लेकिन प्रोटीज टीम के वन-डे और टेस्ट कप्तान ने आकर्षक बल्लेबाजी व मैच विजयी प्रदर्शन के कारण काफी लोकप्रियता हासिल की है। जब उनके स्तर का खिलाड़ी विशेषतौर पर बाहरी देश के बल्लेबाज की तारीफ करे और उसके भविष्य के महान बल्लेबाज बनने का दावा करे तो वहां ध्यान कैसे नहीं जाएगा? मौजूदा समय में कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बारबाडोस ट्राईडेंट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे डीविलियर्स को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स रॉस से बहुत उम्मीदें हैं। रॉस ने जनवरी में एलन बॉर्डर मेडल कार्यक्रम में ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार हासिल किया था। डीविलियर्स और रॉस का सामना पिछले सप्ताह ट्राईडेंट्स व जमैका तलावाज के बीच मुकाबले में हुआ था जो बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस दौरान खिलाड़ियों ने आपस में बहुत अच्छी बातें की। यह भी आश्चर्य वाली बात थी कि डीविलियर्स और रॉस विरोधी टीम के खिलाड़ी होने के बावजूद अच्छे से बात करते दिखे। दोनों ही बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए लोकप्रिय हैं। दोनों के बीच क्रिकेट के कारण खास कनेक्शन नहीं बना बल्कि दोनों की हॉकी में भी काफी रूचि है। डीविलियर्स जहां युवा उम्र में टेनिस, रग्बी, बैडमिंटन, हॉकी और स्विमिंग में सफलता हासिल कर चुके हैं, वहीं रॉस भी क्रिकेट से पहले एक हॉकी खिलाड़ी थे। रॉस ने बिग बैश लीग में काफी प्रभावित किया और शेफील्ड शील्ड वन-डे टूर्नामेंट में वह दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को रॉस से काफी उम्मीदें हैं। डीविलियर्स भी इस युवा खिलाड़ी से प्रभावित दिखे और उन्हें उपहार स्वरुप कूकाबुर्रा का बल्ला दिया। बल्ला देने के साथ ही डीविलियर्स ने संदेश में लिखा, 'तुम्हें महान खिलाड़ी बनते देखने पर ध्यान है। खूब लंबे शॉट मारो।' ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस खुशी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर के साथ किया।