चोटग्रस्त करियर के बावजूद एबी डीवीलियर्स ने संन्यास की खबरों को खारिज किया

मैदान के अंदर और बाहर थकाऊ कार्यक्रम व बदलाव के दौर के कारण प्रोटीज टीम के लिए बहुत कड़ा समय चल रहा है। ऐसे में टेस्ट कप्तान एबी डीविलियर्स ने कहा है कि वह लंबे समय तक देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। लगातार चोटों से जूझ रहे एबी डीविलियर्स अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि 32 वर्षीय एबीडी के भविष्य पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कीवी टीम के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में डीविलियर्स ने खुलासा किया, 'मुझे अपने देश की टीम से खेलना पसंद है और मैं इसके लिए लंबे समय तक खेलना चाहता हूं। आपको अपने शरीर पर ध्यान देना होता है और अभी मेरा शरीर खेलने की परिस्थिति में नहीं है। उम्मीद करता हूं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगा और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करुंगा। आयरलैंड के खिलाफ सात सप्ताह के भीतर मैच है, जिसमें मुझे अपनी फिटनेस का भी पता लग जाएगा।' हालांकि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने माना कि वह अभी कुछ समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन पर कार्यभार भी ज्यादा है, इसलिए उनके लिए यह काम आसान नहीं होगा। एबीडी ने कहा, 'मुझे इस समय पांच से छह जगह दर्द है जिसमें कंधा भी शामिल है। सभी को पता है कि 8 महीने पहले यह तकलीफ शुरू हुई थी। मैंने खेलते रहने की कोशिश की। मैंने खुद को मुर्ख बनाया और लगातार खेलने की कोशिश की। यह बड़ी शर्म की बात है कि मैं टेस्ट मैच नहीं खेल पा रहा हूं। दुर्भाग्यवश ऐसा हुआ। यह योजना का हिस्सा नहीं था।' अगले 10 महीनों में दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का दौरा करना है। इसके बाद 2017 में फिर उसे चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है। टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका फिसलकर छठें स्थान पर पहुंच गई है और ऐसे में आगामी टेस्ट सीरीज से पूर्व कोटा प्रणाली भी बड़ी बाधा है। कैंप पूरा करने के बाद डीविलियर्स ने कहा, 'कैंप की महत्वपूर्ण बात यह रही कि वहां हम सिर्फ एक टीम की तरह नहीं रहे, बल्कि हमने ऐसी तैयारी करने की कोशिश की है कि आगे दो से तीन वर्ष खिलाड़ी आसानी से देश का प्रतिनिधित्व कर सके। हम सभी एक-दूसरे से बहुत ईमानदार थे जो सबसे बढ़िया बात रही। हमें कुछ उपलब्धि हासिल करना है। मुझे नहीं लगता कि आप यह जाने बिना उपलब्धि हासिल कर सकते हो कि आपको जाना कहा हैं।'