व्यक्तिगत माइलस्टोन से ज़्यादा ज़रूरी होता है मैच जीतना: ए बी डीविलियर्स

विश्व क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने शानदार खेल के लिए सिर्फ अपने ही देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं। हद तो तब होती है जब ऐसे खिलाड़ियों के समर्थक उनके देश से ज़्यादा दूसरे देशों में होते हैं। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर ये कहना काफी आसान हो जाता है कि ये खिलाड़ी अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए पहले खेलना पसंद करते है। ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं जो अपने व्यक्तिगत खेल से ज़्यादा टीम की जीत पर अधिक ध्यान देते हैं। ऐसे क्रिकेटरों की लिस्ट में मिस्टर 360डिग्री के नाम से मशहूर ए बी डीविलियर्स सबसे ऊपर माने जाते हैं। दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और वनडे कप्तान डीविलियर्स का कहना है कि वो बहुत भाग्यशाली हैं के उन्हें अपनी टीम के लिए 200 वनडे मैचेस खेलना का मौका मिला है। साथ ही साथ वेस्टइंडीज दौरे पर टीम की कप्तानी कर रहे डीविलियर्स ने कैरेबियन रिपोर्टर से बात करते हुए कहा “ट्राई सीरीज़ में हम अभी टॉप पर हैं और मैं खुशकिस्मत हूँ के मुझे इस टीम को लीड करने का मौका मिला है”। हालांकि ट्राई सीरीज़ के शुरुआत में गंदा प्रदर्शन कर रही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज़ में बेहतरीन वापसी की है। और एक टीम के लिए ये बेहद ज़रूरी होता है कि वो किस तरह से हालात का सामना करती हैं और खुद को उस परिसतिथियों के हिसाब से ढाल लेती हैं। इन सब बातों पर ध्यान देते हुए डीविलियर्स ने कहा “एक टीम के रूप में मैच जीतना ज़्यादा महत्वपूर्ण होता है बनिस्बत उसके व्यक्तिगत प्रदर्शन के, इसलिए मेरा मानना है कि हमें अपने व्यक्तिगत खेल को नज़रअंदाज़ करते हुए टीम की जीत को ज़्यादा महत्व देना चाहिए”। डीविलियर्स की इसी सोच और अद्भुत खेल की वजह से समर्थक उनके दीवाने हैं। और इसमें कोई शक नहीं कि छोटे फॉर्मेट में उन्हें बल्लेबाज़ी करता देख कोई भी खुद को उनका दीवाना बनने से रोक नहीं सकता।