अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एबी डीविलियर्स की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होेंने अपने सभी फैंस और साथी खिलाड़ियों को उनका साथ देने के लिए शुक्रिया कहा। एबी डीविलियर्स ने 23 मई को क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था। उनके द्वारा लिए गए इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया था। डीविलियर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, " मेरा साथ देने के लिए मैं अपने साथी खिलाड़ी और विरोधियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मेरे लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल रहे हैं और इस बीच जिस तरह का प्यार और समर्थन मिला है, उससे मुझे काफी खुशी मिली है।" Thank you to everyone - especially the players past and present, MY TEAMMATES and opponents - for their good wishes and understanding. The last few days have been tough and emotional, but I’m taken aback by all the love and support! #proteafire for life — AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 24, 2018 एबी डीविलियर्स ने 23 मई को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने संन्यास लेने के फैसले की जानकारी दी थी। I’ve made a big decision today pic.twitter.com/In0jyquPOK — AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 23, 2018 दक्षिण अफ्रीका के लिए 34 वर्षीय डीविलियर्स ने 114 टेस्ट मैच खेलकर 8765 रन बनाए, इसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा वन-डे में 228 मैच खेलकर उन्होंने 9577 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतक जमाए। टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका के लिए 78 मैच खेलकर 1672 रन बनाए। इस प्रारूप में उन्होंने 10 अर्धशतक जमाए। इसके अलावा डीविलयर्स के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 50, 100 और 150 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। एबी डीविलियर्स इससे पहले इंडियन प्रीमियग के 11वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आए थे। आरसीबी के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने 12 मैचों में 480 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल थे। हालांकि वो अपनी टीम को प्ले ऑफ तक ले जाने में नाकाम रहे थे।