भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव कई बार ऐसे शॉट्स लगाते हैं जो उन्होंने कभी नहीं लगाया था। इसके अलावा एबी डीविलियर्स ने सूर्यकुमार यादव को एक अहम सलाह दी है। डीविलियर्स के मुताबिक सूर्यकुमार यादव को तीनों ही फॉर्मेट में निरंतरता के साथ रन बनाना चाहिए।
सूर्यकुमार यादव को उनके अनोखे शॉट्स के लिए 360 डिग्री प्लेयर कहा जा रहा है। ये टैग एबी डीविलियर्स के नाम था जो इस तरह के शॉट्स के लिए मशहूर थे। हालांकि अब अनोखे शॉट्स की वजह से सूर्यकुमार यादव को भी ये नाम दे दिया गया है।
सूर्यकुमार यादव को निरंतरता दिखाने की जरूरत है - एबी डीविलियर्स
वहीं एबी डीविलियर्स के मुताबिक सूर्यकुमार यादव को तीनों ही फॉर्मेट्स में निरंतरता दिखाने की जरूरत है। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
सूर्यकुमार यादव के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि उन्हें तीनों ही फॉर्मेट्स में निरंतरता के साथ रन बनाने की जरूरत है और टेस्ट क्रिकेट, वनडे और टी20 में अपने गेम को समझना होगा। वो ऐसे-ऐसे शॉट्स खेलते हैं जो मैंने कभी नहीं खेले थे। हालांकि अभी भी उन्हें काफी लंबा सफर तय करना है। वो फ्यूचर में और बेहतर प्लेयर बनकर निकल सकते हैं और ये काफी एक्साइटिंग होगा।
आपको बता दें कि इससे पहले जब सूर्यकुमार यादव की तुलना एबी डीविलियर्स के साथ की गई थी तो उन्होंने कहा था कि दुनिया में केवल एक ही मिस्टर 360 डिग्री है और वो एबी डीविलियर्स हैं। सूर्या ने कहा था कि मुझे उनके साथ खेलने का मौका ही नहीं मिला लेकिन मैंने उनके साथ बात जरूर की है। इसलिए वो सिर्फ एक ही हैं। मैं केवल अपनी क्षमता के हिसाब से बेस्ट खेलने की कोशिश करता हूं और मैं अगला सूर्यकुमार यादव होना चाहता हूं।