दक्षिण अफ्रीका के नए टी20 टूर्नामेंट के लिए एबी डीविलियर्स और हाशिम अमला बने मार्की खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका में इस साल नवम्बर में होने ग्लोबल डेस्टिनेशन टी20 लीग के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के घरेलू मार्की खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। दक्षिण अफ्रीका में अब रैम-स्लैम टी20 की जगह ये नया टी20 टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज़ पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चीफ एग्जीक्यूटिव, हारून लोर्गट ने कहा," दक्षिण अफ्रीका के मार्की खिलाड़ियों को चुनना काफी रोमांचक रहा इसमें और ज्यादा दिलचस्पी तब आएगी, जब हम फैन्स से हर फ्रैंचाइज़ी के लिए एक होम टाउन हीरो को चुनने कहेंगे। इस बड़े फैसले से इस टी20 टूर्नामेंट को और ज्यादा फायदा होगा।" दक्षिण अफ्रीका के आठ फ्रैंचाइज़ी के लिए आठ घरेलू मार्की खिलाड़ियों में एबी डीविलियर्स और हाशिम अमला के अलावा फाफ डू प्लेसी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, कगिसो रबाडा और क्विंटन डी कॉक शामिल हैं। ये आठों खिलाड़ी फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के इन खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर के तौर पर चुनने से कोई हैरानी नहीं हुई है। इनके अलावा विदेशी मार्की खिलाड़ियों में पहले ही केविन पीटरसन, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, जेसन रॉय, किरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, इयोन मॉर्गन और ब्रेंडन मैकलम के नाम की घोषणा हो चुकी थी। इन 16 खिलाड़ियों में से पीटरसन, डी कॉक और डुमिनी के अलावा बाकी सभी खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि डीकॉक और डुमिनी भी दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हैं, लेकिन इस सीजन में वो नहीं खेल रहे हैं। डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल को मार्की खिलाड़ियों में जगह नहीं दी गई है। पीटरसन पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजायंट की तरफ से खेले थे, लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें बीच टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा था। क्रिकेट साउथ अफ्रीका की तरफ से फरवरी में इस नए टूर्नामेंट की घोषणा की गई थी और बड़े खिलाड़ियों के नाम होने से अभी से इस टूर्नामेंट को लेकर काफी चर्चाएं होने लगी हैं। ये टूर्नामेंट रैम-स्लैम जैसे बड़े टूर्नामेंट की जगह ले रही है और ऐसी उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट को भी आईपीएल और बिग बैश जैसी सफलता मिले।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications