एबी डीविलियर्स की वजह से मैं दक्षिण अफ्रीका में अच्छा खेल पाया: विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में अपनी टीम रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के साथी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स की काफी तारीफ की है। कोहली ने कहा है कि डीविलियर्स की वजह से ही वो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बेहतर खेल दिखा पाए। एनडीटीवी से बातचीत में कोहली ने कहा कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान मैंने डीविलियर्स की बल्लेबाजी से कुछ सीखा और उसको अपने खेल में भी अप्लाई किया। हालांकि इस बारे में मैंने अभी तक डीविलियर्स को नहीं बताया है। कोहली ने कहा कि गेंद खेलने से पहले मैं अपना बैट दाईं तरफ ले जाता था। इससे वनडे और टी20 में सफलता मिलती है क्योंकि गेंद ज्यादा हरकत नहीं करती है। टेस्ट सीरीज के दौरान हमने जसप्रीत बुमराह का रीप्ले देखा जिसमें वो एबी डीविलियर्स को बीट तो कर रहे थे लेकिन गेंद बल्ले का किनारा नहीं ले रही थी। इसकी वजह ये थी की डीविलियर्स की तकनीक बहुत सही थी। कोहली ने कहा कि मैं हैरान था कि बार-बार बीट होने के बावजूद गेंद बल्ले का किनारा लेकर कीपर के हाथ में या स्लिप में क्यों नहीं जा रही है। हमने देखा कि डीविलियर्स का सिर बहुत ही सीधा रहता था और इसी वजह से वो आउट नहीं हो रहे थे। मैंने भी अपनी बल्लेबाजी के दौरान यही किया और इसका मुझे फायदा भी मिला। हालांकि इसके बारे में मैंने डीविलियर्स को कभी नहीं बताया। गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली बिल्कुल भी रन नहीं बना पाए थे। दो पारियो में वो सिर्फ 5 और 28 रन ही बना पाए थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और 153 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा तीसरे टेस्ट में भी उन्होंने अर्धशतक लगाया था। टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी कोहली का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला शतक भी जड़ा। एकदिवसीय श्रृंखला में कोहली ने 3 शतक और एक अर्धशतक जमाया। डीविलियर्स और कोहली इस वक्त आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में एक साथ खेल रहे हैं।