एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में सलाहकार की भूमिका निभाने में दिखाई दिलचस्पी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके एबी डीविलियर्स क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मदद के लिए सलाहकार की भूमिका में दिलचस्पी रखते हैं। 34 वर्षीय डीविलियर्स ने संन्यास के बाद कहा था कि वे अपनी टीम टाइटंस और आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते रहेंगे। सलाहकार की भूमिका में दिलचस्पी की बात क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सीईओ थबांग मोरोई ने बताई है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सीईओ ने कहा कि डीविलियर्स ने कुछ ऐसी बात कही है जिसमें उनकी रूचि है। हमें पैमाने के बारे में बात करने की जरूरत भी है। डीविलियर्स ने संन्यास के समय परिवार के साथ समय बिताने के बारे में कहा था और अगर उन्हें राष्ट्रीय टीम में रहने के समय से ज्यादा विकास संरचना में मौका मिलेगा तो यह सही तरीके से नहीं चल पाएगा। हमें बैठकर सोचना पड़ेगा कि इसे कैसे किया जाए क्योंकि उन्होंने ऐसे काम में रूचि होने की तरफ इशारा किया है। गौरतलब है कि इस वर्ष आईपीएल में खेलने के बाद अचानक एबी डीविलियर्स ने संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने समय परिवार के साथ बिताने की बात कहते हुए एक लम्बा मैसेज देते हुए यह कदम उठाया था। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की बात भी उन्होंने नहीं मानते हुए अपना फैसला सबके सामने रख दिया था। इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने फैन्स को बड़े फैसले से अचंभित कर दिया था। दुनिया के हर कोने में डीविलियर्स को जो प्यार दर्शकों से मिला है वह अन्य किसी भी खिलाड़ी को शायद ही मिला हो। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में अगर उन्हें सलाहकार जैसी कोई भूमिका भी मिलती है तो वे उसे भी उसी शिद्दत के साथ करना पसंद करेंगे जैसा वे क्रिकेट के मैदान पर मैच के दौरान करते थे। आईपीएल में खेलते रहने का फैसला उन्होंने संन्यास के कुछ समय बाद बताया था। कयास लगाए जा रहे थे कि वे अब आईपीएल से भी नाम वापस खींच लेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला लेकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।