टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की बातों को डीविलियर्स ने किया ख़ारिज

दक्षिण अफ़्रीकी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज़ शतक बनाने वाले एबी डीविलियर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अपने आपको अनउपलब्ध रखने का फैसला किया है। हालांकि उन्होंने साफ़ कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट से अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं बल्कि न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज से दूर रहेंगे और एकदिवसीय सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। दक्षिण अफ़्रीकी टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान डीविलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट से जुड़ीं संन्यास की बातों को ख़ारिज करते हुए जोहनेसबर्ग में एक पत्रकार वार्ता में कहा "मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अनउपलब्ध रहूँगा, लेकिन उनके खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए उपलब्ध रहूँगा, मैं अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी नहीं ले रहा हूँ क्योंकि अभी मैंने कुछ योजनाएं बनाईं हुई हैं" इसके बाद उन्होंने 2019 में इंग्लैंड में आयोजित होने वाले क्रिकेट विश्वकप में खेलने का मन बनाते हुए कहा "मेरे लिए सबसे ज़रूरी 2019 का विश्वकप है जिस पर मेरी निगाहें टिकी हुईं हैं, मुझे भरोसा है कि हम वहां रहकर उस ट्रॉफी को ज़रूर जीतेंगे, लेकिन उसके अलावा कुछ ऐसी भी परिस्थितयां हैं जैसे घर से दूर रहना आदि, मेरे लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी 2019 विश्वकप है, मुझे लगता है अगर मैं क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलता रहूँगा तो मैं शारीरिक और मानसिक तौर पर पूर्ण रूप से फिट रहूँगा" आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स को 2016 कैरीबियन प्रीमियर लीग के दौरान कोहनी में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वह दक्षिण अफ्रीका के साथ पिछली तीन टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं हो सके हैं। जिसके बाद फाफ डू प्लेसी ने टीम की कमान संभाली और दक्षिण अफ़्रीकी टीम को सफलता भी दिलाई है। गौरतलब है कि फाफ डू प्लेसी की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में 2-1 से और फिर अपनी घरेलू जमीन पर श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था। आपको बता दें कि फाफ डू प्लेसी की प्रभावी कप्तानी को देखते हुए एबी डीविलियर्स ने टेस्ट टीम के नेतृत्व पद से इस्तीफा दे दिया था।