साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। एबी डीविलियर्स ने इस बात पर खुशी जताई है कि एम एस धोनी एक और सीजन खेलेंगे और सीएसके के रिटेंशन लिस्ट में उनका नाम देखकर उन्हें काफी अच्छा लगा। एबी डीविलियर्स के मुताबिक एम एस धोनी के बारे में कोई कुछ भी अंदाजा नहीं लगा सकता है कि वो कब तक खेलेंगे या नहीं।
एम एस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन खेला था और टीम को चैंपियन भी बनाया था। अब एक बार फिर वो नए सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं। धोनी ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है और उन्होंने पिछले सीजन कहा था कि वो चेन्नई के फैंस के सामने अपना आखिरी मुकाबला खेलना चाहेंगे।
एम एस धोनी को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है - एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान एम एस धोनी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
मैंने एम एस धोनी का नाम रिटेंशन लिस्ट में देखा और इससे मुझे काफी खुशी हुई। पिछले सीजन काफी ज्यादा बातें हो रही थीं कि ये उनका आखिरी सीजन होगा या नहीं लेकिन अब वो एक और आईपीएल सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं। एम एस धोनी के साथ ये है कि वो हमेशा आपको अपने फैसलों से चौंकाते हैं। हो सकता है कि वो तीन और सीजन खेलें ? क्या पता वो ऐसा करें ? लेकिन उनका नाम रिटेंशन लिस्ट में देखकर काफी अच्छा लग रहा है।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। बेन स्टोक्स आगामी सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं अंबाती रायडू संन्यास ले चुके हैं और इसी वजह से सीएसके के पास अब काफी पर्स खाली हो गया है।