दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ख़िलाड़ी एबी डीविलियर्स शायद ही अब टेस्ट क्रिकेट में खेलते नजर आये और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को भी इस बात पर ध्यान देते हुए उनके स्थान पर किसी नए ख़िलाड़ी को खोजना होगा, जो उनकी तरह बल्लेबाजी कर सके। हाल ही में फाफ डू प्लेसी की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 1-3 से टेस्ट सीरीज गवां दी है। मेजबान इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज बेबस नजर आये। कप्तान डू प्लेसी का मानना है कि हमें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना जरुरी है। एबी डीविलियर्स के वापस आने पर भी टीम की परेशानी खत्म नहीं होगी जब तक हर एक बल्लेबाज अपनी कमजोरी पर ध्यान नहीं देगा। डू प्लेसी ने डीविलियर्स की वापसी को लेकर कहा, "मैं एबी के साथ खेलना पसंद करता हूँ। हम सभी जानते है कि वह कितने महान ख़िलाड़ी हैं। हमें उनकी कमी खल रही है। उनकी वापसी की उम्मीद लगाने से टीम में सुधार नहीं हो सकता। हमें इन बातों से दूर जाकर, भविष्य को देखना जरुरी है। हमें उनके स्थान को उनके जैसे बल्लेबाज से भरना होगा। अगर एबी डीविलियर्स वापस आते हैं तो यह हमारे लिए ख़ुशी की बात होगी और मुझे नहीं लग रहा की वह टेस्ट टीम में वापस आयेंगे। एबी डीविलियर्स ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 19 महीने पहले जनवरी 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस साल जनवरी में भी एबी ने कहा था कि वह टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाये रखना चाहते है ताकि वह अपना सारा ध्यान 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप पर लगा सके। एबी डीविलियर्स 2016 के अंत में टेस्ट करियर को अलविदा कहना चाहते थे लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कहने पर उन्होंने अपना फैसला नहीं लिया। मौजूदा दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान डू प्लेसी चाहते है कि एबी डीविलियर्स के स्थान को जल्द से जल्द भरा जाए, जिसके लिए उन्होंने इंग्लैंड सीरीज में भी प्रयोग किये लेकिन वह नाकाम रहे। टीम के लिए नंबर चार पर एबी बल्लेबाजी करते हैं। इस स्थान पर जेपी डुमिनी, क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बवुमा को अजमाया गया लेकिन डुमिनी को बाहर होने के बाद डी कॉक इस स्थान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए , हालांकि बवुमा ने अपने खेल से टीम मैनेजमेंट को प्रभावित किया है। तेम्बा बवुमा की बल्लेबाजी को लेकर डू प्लेसी ने कहा कि वह मेरे और हाशिम अमला के बाद टीम के सबसे तकनिकी बल्लेबाज हैं। उन्होंने पिछले कुछ अंतराल से टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की है। मुझे लगता है वह दक्षिण अफ्रीका के लिए नंबर 4 पर एबी डीविलियर्स की कमी को पूरा कर सकते हैं लेकिन हमें सिर्फ डीविलियर्स के स्थान को लेकर चिन्त्तित नहीं होना चाहिए। हमें अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, जिसके जरिए हम भविष्य में एक मजबूत टीम तैयार कर सके।