एबी डीविलियर्स को बचपन के उनके दोस्त का सामना करना बहुत परेशान करता था

दक्षिण अफ़्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स मौजूदा वक़्त के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार हैं। मैच और हालात के हिसाब से वह रन रेट बढ़ा और घटा सकते हैं। क्रिकेट के मैदान का कोई भी कोना नहीं, जहां एबी गेंद को न पहुंचा पाएं। इसलिए उन्हें मिस्टर 360 के नाम से भी जाना जाता है। वह टेस्ट में गेंद को ब्लॉक भी करना जानते हैं तो टी20 में धुआंधार क्रिकेट खेलने में भी माहिर हैं। उसी गेंद को गेंदबाज़ की दिशा में सुरक्षात्मक अंदाज़ में भी खेल सकते हैं और उसी गेंद को स्टैंड्स में भी पहुंचा सकते हैं। 32 वर्षीय इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने अपने 12 साल के करियर में हर एक गेंदबाज़ों पर हावी रहे हैं। क्रिकेट का कोई भी फ़ॉर्मेट हो, डीविलियर्स के खिलाफ़ कोई भी गेंदबाज़ अपने आपको सहज महसूस नहीं करता। मौजूदा क्रिकेट जगत में अपनी गेंदो से बल्लेबाज़ों का होश फ़ाख़्ता करने वाले दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन की डीविलियर्स ने आईपीएल 2014 में जिस तरह धुनाई की थी, वह शायद ही कोई भूल पाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर खेलते हुए डीविलियर्स ने दुनिया के बेस्ट गेंदबाज़ की बखिया उधेड़ डाली थी। लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसा भी गेंदबाज़ है जिससे डीविलियर्स डरते थे और उनका सामना करते हुए असहज महसूस करते थे। हैरान करने वाली बात ये है कि वह गेंदबाज़ कोई अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज़ नहीं है। एबी डीविलियर्स जिस गेंदबाज़ का सामना करने से डरते हैं, उनका नाम है गेरिट डाइस्ट जो डीविलियर्स के बड़े भाई के बचपन के दोस्त हैं। डीविलियर्स ने इस बात का ज़िक्र अपनी आत्मकथा में किया है। डाइस्ट की उम्र डीविलियर्स से 11 साल ज़्यादा है, लेकिन दोनों साथ ही क्रिकेट खेला करते थे। डाइस्ट के बारे में डीविलियर्स ने लिखा है कि वह लंबे क़द के तेज़ गेंदबाज़ थे और उनका सामना करना मुश्किल था। डीविलियर्स के इस दोस्त ने प्रथम श्रेणी मुक़ाबलों में भी खेला है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें मौक़ा नहीं मिल पाया। डीविलयर्स ने ये भी ख़ुलासा किया कि जॉन्टी रोड्स की ऑटोग्राफ़ की ही हुई कैप डाइस्ट ने ले ली थी, क्योंकि उसकी गेंद पर डीविलियर्स ने कैच छोड़ दिया था।