एबी डीविलियर्स ने IPL मैच में हुई फिक्सिंग और भ्रष्टाचार का किया खुलासा

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने आईपीएल में हुए मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए लिखा है कि उन्होंने मैच फिक्सिंग का कोई संकेत नहीं देखा। लेकिन उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार खेल का एक हिस्सा बना रहेगा, जिसकी छाया हमेशा से ही खेल पर बनी रहेगी। फिक्सिंग विवाद में फंसे चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बारे में डी विलियर्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा कि उनको इस बारे में कुछ भी मालूम नहीं था। बकौल डीविलियर्स, 'जब मेरे पास खबर पहली बार आई थी तो मैंने इसको तभी लिख दिया था।' टेस्ट कप्तान और आज के सबसे धाकड़ बल्लेबाज ने लिखा कि जहाँ पैसा होता है वहां भ्रष्टाचार तो होता ही है। ये तो मानव की प्रवृत्ति होती है कि पैसा कहाँ से आए। ऐसे लोग हमेशा से ही दूसरों की जेबों को खाली करने की सोचते हैं। उन्होंने कहा कि ICC ने खेल में भ्रष्टाचार को काबू में करने के लिए एक "प्रॉपर सिस्टम" बनाया है। लेकिन जोर देकर कहा है कि ये एक कठिन काम है। ये सिस्टम ऐसे खिलाडियों का पता लगाने के लिए है, जो मैच फिक्सिंग में लिप्त रहे हैं। अपनी भावनाओ को व्यक्त करते हुए इस महान खिलाडी ने लिखा कि उनको मैच फिक्सिंग के बारे में कुछ भी पता नहीं था। अगर उनको इस बात का पता होता, तो इस बात की जानकारी वो फ़ौरन दे देते। इस साल हुए आईपीएल में दो नयी टीमों, गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने अपना आगाज़ किया था। जो दो सस्पेंडेड टीमों की जगह पर आई थी। हालाँकि, फिक्संग की वजह से सस्पेंडेड हुई टीम चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाईजी की अगर हम बात करें तो आईपीएल में CSK की फ्रेंचाईजी सबसे बड़ी है जिसने 60 प्रतिशत की दर से अपने मैच जीते हैं। आपको बता दें की अब्राहम बेंजामिन डीविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 120 मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने तीन तूफानी शतकों की मदद से 3257 रन बनाये हैं। वो सबसे पहले दिल्ली की तरफ से खेला करते थे। लेकिन 2011 के बाद वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं।