AB de Villiers on Rohit Sharma Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टीम इंडिया की झोली में एक और आईसीसी खिताब डाला है। पिछले ही दिनों भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीता है। भारत के लिए ये तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब रहा।
रोहित शर्मा 2021 से टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं और नेशनल क्रिकेट टीम को जबरदस्त सफलता दिला रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद लगातार दूसरा आईसीसी खिताब जीता। इस जीत से पहले रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की चर्चा होने लगी थी। लेकिन 37 साल के हिटमैन ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही रिटायरमेंट की खबरों पर ब्रेक लगाते हुए साफ इनकार कर दिया है।
रोहित शर्मा को मिला एबी डिविलियर्स का साथ
टीम इंडिया के कप्तान के संन्यास को लेकर अब उन्हें भरपूर सपोर्ट मिल रहा है और इसमें एबी डिविलियर्स का नाम भी जुड़ गया है। इस प्रोटियाज महान बल्लेबाज ने साफ कह दिया है कि रोहित शर्मा अभी संन्यास क्यों लें। उन्हें संन्यास की जरूरत नहीं है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कहा कि,
“दूसरे कप्तानों की तुलना में रोहित का जीत का प्रतिशत देखिए, करीब 74 प्रतिशत है जो अतीत के बाकी कप्तानों से बेहतर है। अगर वह खेलता रहा तो सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तानों में से एक होगा।ठ
एबी डिविलियर्स ने कहा, रोहित शर्मा क्यों लें संन्यास?
इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि,
“वह संन्यास क्यों लें? उसका बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी शानदार रिकॉर्ड है। चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में उसने 76 रन बनाकर भारत को शानदार शुरुआत दी और जीत की नींव रखी। जब दबाव चरम पर था तब उसने मोर्चे से अगुआई की।“
इसके बाद इस प्रोटियाज दिग्गज ने ये साफ किया कि रोहित शर्मा को फिलहाल संन्यास की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि,
“रोहित शर्मा को संन्यास लेने की कोई जरूरत नहीं है। उसे किसी आलोचना को सुनने की भी जरूरत नहीं है। उसका रिकॉर्ड ही उसके लिये बोलता है। उसने अपने खेल को भी बदल दिया है। पावरप्ले में बतौर सलामी बल्लेबाज उसका स्ट्राइक रेट उतना ज्यादा नहीं था लेकिन 2022 के बाद से पहले पावरप्ले में यह 115 हो गया है। यही महान और अच्छे में फर्क होता है।“