2017 में सिर्फ एक ही टूर्नामेंट खेलेंगे एबी डीविलियर्स

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शिरकत नहीं करने की घोषणा करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अपने फैंस को अधिक निराश करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई-अगस्त में होने वाली टेस्ट सीरीज से भी खुद को अलग कर लिया है। अफ्रीकी बल्लेबाज के इस फैसले का मतलब है कि वह 2017 के दूसरे भाग में ही टेस्ट सीरीज ही हिस्सा लेते दिख सकते हैं। इसके साथ ही डीविलियर्स ने अपने आप को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अलावा किसी अन्य टी20 लीग के लिए अनुपलब्ध बताया है। यह भी पढ़ें : वीडियो: एबी डीविलियर्स द्वारा पकड़े गए सर्वश्रेष्ठ कैच, जो थे नामुमकिन लेकिन बन गए मुमकिन 32 वर्षीय बल्लेबाज के पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि वह अभी पूरी तरह फिट नहीं है और फैंस को भारत के खिलाफ 2017-18 में होने वाली सीरीज तक इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि वह आईपीएल में जरुर हिस्सा लेंगे। वर्ष के अंत में वापसी की उम्मीद लगाए एबी डीविलियर्स टेस्ट में वापसी के लिए अपनी प्रथम श्रेणी टीम टाइटन्स की तरफ से भी खेलेंगे। डीविलियर्स ने कहा, 'बड़ा और अच्छा कारण मेरी प्राथमिकता का बदलना है। तीन प्रारूप खेलने से महसूस होता है कि विश्व मेरे कंधों पर है। आईपीएल चूंकि आईसीसी का हिस्सा है, इसलिए इसके अलावा आप मुझे अन्य लीग में खेलते नहीं देखेंगे। मैं सिर्फ आईपीएल और दक्षिण अफ्रीका के लिए ही खेलूंगा।' यह भी पढ़ें : 'एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीकी एकदिवसीय टीम के कप्तान हैं, उन्हें हर एक मैच खेलने का हक़ है' कोहनी की चोट से उबरकर प्रोटीज बल्लेबाज ने अपने आप को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्च में होने वाली टेस्ट सीरीज से अलग कर लिया। वह बांग्लादेश के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि वह अभी टेस्ट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। एबी डीविलियर्स के टेस्ट खिलाड़ी के रूप में भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलना डीविलियर्स के फैंस के लिए बड़ा झटका है। डीविलियर्स ने स्वीकार किया कि वह फिट नहीं है, लेकिन जल्द ही सभी चीजे ठीक हो जाएंगी। प्रोटीज स्टार ने साथ ही कहा कि वह घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेंगे ताकि भारत के खिलाफ सीरीज से पूर्व अपनी फिटनेस साबित कर सके। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रस्तावित सीरीज का कार्यक्रम अभी तक तय नहीं हुआ है और इसकी तारीखों की घोषणा होना बाकी है।

Edited by Staff Editor