भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डीविलियर्स ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रोहित शर्मा की काफी तारीफ की है। एबी डीविलियर्स ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार रोहित शर्मा को देखा था तभी उन्हें पता लग गया था कि इस खिलाड़ी के अंदर कुछ तो खास बात है।
रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में 10,000 रन पूरे कर लिए हैं। रोहित ने 241 पारियों में 10,000 वनडे रन पूरे किए हैं और इसलिए वह विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 205 पारियों में ये कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया था। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर सबसे तेज 8 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना लिया है।
रोहित शर्मा का कमबैक काफी जबरदस्त रहा है - एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स ने रोहित शर्मा के इस कीर्तिमान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी और उनकी काफी तारीफ की। 360 शो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा 2000 रन पूरे करने के मामले में चौथे सबसे धीमे बल्लेबाज थे लेकिन 10 हजार रन बनाने वाले वो दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। ये कमबैक काफी जबरदस्त है। मेरे मन में उनके लिए काफी इज्जत है। जब पहली बार मैंने उनको खेलते हुए देखा था तो मुझे लगा कि इस खिलाड़ी के अंदर कुछ खास बात जरूर है। मुझे उनकी जो चीज सबसे ज्यादा पसंद है वो ये कि बहुत कम उम्र से ही उनके अंदर वो लड़ने का जज्बा रहा है। वो किसी के आगे झुकते नहीं हैं। डरबन में टेस्ट मैच के दौरान वो डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल जैसे दिग्गज गेंदबाजों के आगे डटकर खड़े हो गए थे। उस समय तो मुझे ये अच्छा नहीं लगा था लेकिन उनके अंदर हमेशा वो लड़ने का जज्बा रहा है।