भारतीय टीम जमायेगी T20 World Cup पर कब्ज़ा, एबी डीविलियर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी  

एबी डीविलियर्स ने भारत की जीत का जताया भरोसा
एबी डीविलियर्स ने भारत की जीत का जताया भरोसा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) इन दिनों भारत आये हुए हैं और कई तरह की गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। इस बीच उनका ध्यान ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) पर भी है। डीविलियर्स ने सेमीफाइनल मुकाबलों से पहले एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि यह वर्ल्ड कप भारतीय टीम जीतेगी। इसके अलावा उनका मानना है कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा।

टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण अपने अंतिम चरण की तरफ है। कल से सेमीफाइनल मुकाबले शुरू हो जायेंगे। बुधवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। वहीं अगले दिन भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। पहला सेमीफाइनल सिडनी में और दूसरा एडिलेड में खेला जायेगा।

एएनआई से बात करते हुए डीविलियर्स ने कहा,

भारत और न्यूजीलैंड फाइनल खेलेंगे और मुझे लगता है कि भारत जीतेगा।

जरूरत पर रोहित शर्मा भी बनाएंगे रन - एबी डीविलियर्स

भारतीय टीम के बल्लेबाजों व्यक्तिगत फॉर्म को लेकर दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने अपनी राय दी और भरोसा जताया कि कप्तान रोहित शर्मा भी अहम समय पर रन बनाएंगे। उन्होंने कहा,

हर कोई अच्छा खेल रहा है। सूर्यकुमार अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं, विराट अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। रोहित का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं रहा है, लेकिन जब यह सबसे ज्यादा मायने रखता है तो वह जरूर रन बनाएंगे। वह शानदार खिलाड़ी हैं। पूरी बल्लेबाजी लाइन-अप और टीम प्रतिभाशाली है। मैं इंग्लैंड के खिलाफ उनके अच्छे प्रदर्शन को लेकर उत्सुक हूं जो उनकी सबसे बड़ी परीक्षा है। अगर वे सेमीफाइनल जीत जाते हैं तो ट्रॉफी उठा लेंगे।

भारत के लिए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने लगभग हर मैच में रन बनाये हैं और ये दोनों टीम के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं रोहित शर्मा की फॉर्म अभी तक वैसी नहीं रही है। उनके बल्ले से अभी एक पांच मैचों में एक अर्धशतक के साथ महज 89 रन आये हैं। हालाँकि, उनके जैसे बल्लेबाज को कभी कम नहीं आँका जा सकता है और टीम चाहेगी कि आगामी अहम मुकाबले में रोहित कप्तान के तौर पर आगे आकर उदाहरण पेश करें और अपने बल्ले का जौहर दिखाएं।

Quick Links