रैम स्लैम टी20 चैलेंज प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में टाइटंस ने डॉल्फिन्स की टीम को 7 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है। डॉल्फिन्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवरों में महज 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसे टाइटंस की टीम ने क्विंटन डी कॉक और एबी डीविलियर्स की बेहतरीन पारियों की बदौलत 11.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टाइटंस के लिए क्रिस मॉरिस ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.3 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जिसकी वजह से डॉल्फिन्स की टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचूरियन में खेले गए इस मैच में टाइटंस के कप्तान एल्बी मोर्कल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने अपने कप्तान का फैसला बिल्कुल सही साबित किया और डॉल्फिन्स के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजकर अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। क्रिस मॉरिस द्वारा दिए गए झटकों के बाद डॉल्फिन्स की टीम कभी उबर ही नहीं पाई और उसके लगातार विकेट गिरते रहे। एक समय महज 67 रन पर उसके 7 विकेट गिर चुके थे और 100 रन बनाना भी मुश्किल लग रहा था। हालांकि निचले क्रम में एंडिले फेलुकवायो ने 21 और केशव महाराज ने 14 रन की छोटी पारियां खेलकर किसी तरह टीम को 100 रन के स्कोर तक पहुंचाया। डेन विलास ने भी 21 रन की पारी खेली लेकिन इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल सका। जिसकी वजह से पूरी टीम 100 रनों पर सिमट गई। वहीं छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 रन के स्कोर पर टाइटंस की टीम को पहला झटका लगा। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 39 रन बनाए। इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने भी धुआंधार पारी खेली। डीविलियर्स ने महज 13 गेंदों पर 27 रन बनाए और अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के जड़े। इन दोनों ही बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों की मदद से टाइटंस ने 101 रनों के लक्ष्य को 11.1 ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया। संक्षिप्त स्कोर डॉल्फिन्स 100/10 (एंडिले फेलुकवायो 21, क्रिस मॉरिस 13/4) टाइटंस 101/3 (क्विटंन डी कॉक 39, एबी डीविलियर्स 27, खाया जोन्डो 10/1)