एबी डीविलियर्स की दक्षिण अफ्रीकी एकदिवसीय टीम में वापसी, श्रीलंका के खिलाफ करेंगे कप्तानी

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए धुरंधर बल्लेबाज और कप्तान एबी डीविलियर्स की दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी हुई है। पिछले साल जून में वेस्टइंडीज में हुई त्रिकोणीय श्रृंखला में आखिरी बार टीम के लिए खेलने वाले एबीडी ने कोहनी की चोट से उबरते हुए टीम में वापसी की है। 28 जनवरी से शुरू हो रहे सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए टीम का एलान किया गया है और टी20 सीरीज में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले लुंगी एंगीडी को पहली बार एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका की पिछली एकदिवसीय सीरीज से बाहर रहे क्रिस मॉरिस ने भी टीम में वापसी की है। कोलपैक डील के कारण काइल एबोट और राइली रूसो को टीम से बाहर ही रखा गया है, वहीं चोटिल डेल स्टेन और आरोन फन्गिसो को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा चोटिल मोर्ने मोर्कल भी टीम से बाहर ही हैं। एबी डीविलियर्स ने चोट के बाद वापसी करते हुए कल घरेलू एकदिवसीय मुकाबले में नॉर्दन की तरफ से खेलते हुए 134 रनों की शानदार पारी खेली थी और इसके अलावा वो श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 में भी खेलेंगे। श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर भी जाएगी और एबीडी के टीम में होने से उनका मनोबल काफी ऊँचा रहेगा। दक्षिण अफ्रीका की इस 15 सदस्यीय टीम में डीविलियर्स के अलावा बल्लेबजी में हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, जेपी डुमिनी, फाफ डू प्लेसी, फरहान बेहरदीन और डेविड मिलर शामिल हैं। गेंदबाजी की जिम्मेदारी इमरान ताहिर के साथ वेन पार्नेल, फुलेकवेयो, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एंगीडी और कगिसो रबाडा के ऊपर होगी। क्रिस मॉरिस ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका को 13 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेलने हैं और ये उनकी तैयारी के लिए काफी होगा। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5-5 एकदिवसीय मैचों के अलावा दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ भी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी।

Edited by Staff Editor