क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यकारी सीईओ थबांग मोरे ने एबी डीविलियर्स के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि डीविलियर्स से मैंने संन्यास का ऐलान नहीं करने को कहा था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था। इसके अलावा मैंने इस मुद्दे पर उनसे आमने-सामने बैठकर बातचीत करने को भी कहा था लेकिन डीविलियर्स ने इससे भी इनकार कर दिया था। थबांग मोरे ने कहा कि डीविलियर्स ने संन्यास लेने से पहले मुझे कॉल किया था और अपने फैसले के बारे में बताया था लेकिन उन्होंने मुझे इतना मौका नहीं दिया कि मैं संन्यास को लेकर उनका फैसला बदलने की कोशिश कर सकूं। थबांग मोरे ने कहा कि मैं उस वक्त दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन के साथ केपटाउन में था। उन्होंने आगे कहा कि जब डीविलियर्स ने मुझे अपने फैसले के बारे में बताया तो मैं हैरान रह गया। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि इस पर मैं क्या प्रतिक्रिया दूं। मैंने उनसे कहा कि वो अभी संन्यास का ऐलान ना करें, क्योंकि उस वक्त मैं केपटाउन में था। उन्होंने कहा कि वो इस पर कल ही बात करना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने मुझे फोन किया। मैं चाहता था जोहान्सबर्ग में मेरी उनसे आमने-सामने बैठकर बात हो सके लेकिन डीविलियर्स इंतजार नहीं करना चाहते थे। उन्होंने मुझे फोन किया इसका मैं सम्मान करता हूं और उनके संन्यास के फैसले का भी सम्मान करता हूं। गौरतलब है एबी डीविलियर्स ने 23 मई को अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 34 वर्षीय डीविलियर्स ने 114 टेस्ट मैच खेलकर 8765 रन बनाए, इसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा वन-डे में 228 मैच खेलकर उन्होंने 9577 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतक जमाए। टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका के लिए 78 मैच खेलकर 1672 रन बनाए। इस प्रारूप में उन्होंने 10 अर्धशतक जमाए।