दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट के तीनों प्रारूप से संन्यास ले लिया है। डीविलियर्स के यूं अचानक संन्यास लेने की घोषणा से प्रशंसक निराश हैं। कई लोग उनके फैसले से हैरान हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डीविलियर्स ने अपनी निजी जीवन और क्रिकेट से जुड़े कुछ अनसुने लम्हों को फैन्स के साथ साझा किया है। एबी डीविलियर्स ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासा करते हुए हुए बताया कि जब उनकी पत्नी डेनियल उनसे नाराज हो जाती हैं तो वह उन्हें किस तरह मनाते हैं। डीविलियर्स ने कहा 'गुस्से में डेनियल मुझे सामने देखना बर्दाश्त नहीं करती। मैं जितना उन्हें सामने रहकर मनाता हूं, वो उतनी ज्यादा नाराज हो जाती हैं।इसलिए डेनियल को मनाने के लिए मैं हमेशा घर में एक चिट्ठी छोड़कर चला जाता हूं। उस चिट्ठी में मैं अपनी गलती को स्वीकार कर लेता हूं और डेनियल मेरी सभी गलतियां भुलाकर नाराजगी छोड़ देती हैं। 'घर आने के बाद जब मैं डेनियल की तरफ देखता हूं तो उनका चेहरा पहले की तरह खिलखिला रहा होता है जिससे मुझे अंदाजा हो जाता है कि मेरी तरकीब कामयाब हो गई है।' इसके अलावा डीविलियर्स ने बताया कि उन्हें भारत से काफी जुड़ाव महसूस होता है। यहां वह पहली बार साल 2002 में आए थे, लेकिन आरसीबी के साथ जुड़ने के बाद मुझे वास्तव में फैन्स की अहमियत समझ आई। यहां फैंस से मुझे बहुत प्यार मिला है। साल 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में पर्दापण करने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने 14 साल के क्रिकेट करियर के दौरान कुल 228 वन-डे मैच खेले। उन्होंने 53.5 की औसत से 9473 रन बनाए। वन-डे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक हैं। एबी डीविलियर्स ने 78 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10 अर्धशतक लगाकर 1672 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर के दौरान 114 टेस्ट मैच खेले , जिनमें उन्होंने 8765 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 22 शतक दर्ज़ हैं।