विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स एक और नई लीग में हिस्सा ले सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक डीविलियर्स पाकिस्तान सुपर लीग के चौथे सीजन के कुछ मैचों में खेल सकते हैं। अपने संन्यास के ऐलान के वक्त उन्होंने कहा था कि वो दुनिया भर की टी20 लीगों में खेलते रहेंगे।
हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसमें इस बात के संकेत दिए गए कि डीविलियर्स पीएसएल में हिस्सा ले सकते हैं। ट्विटर पर लिखा गया ' आपकी लीग के पास एक बहुत बड़ा सरप्राइज है, क्या आप अनुमान लगा सकते हैं'।
Your League has a surprise for you and it will be massive. Can you guess what is in the box ?? ?#PakistanSuperLeague pic.twitter.com/cTfoHfrZRB
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) August 30, 2018
इस ट्वीट के 3 दिन बाद एक और ट्वीट किया गया, जिसमें किसी बल्लेबाज का चेहरा छुपाकर पूछा गया कि कौन आ रहा है।
Captain ✅
Batsman ✅ Wicket-Keeper ✅ Bowler ✅ Fielder ✅#PakistanSuperLeague Player ❓#KaunAaRahaHai pic.twitter.com/RhoK3f9Mrj — PakistanSuperLeague (@thePSLt20) September 2, 2018
Advertisement