विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स एक और नई लीग में हिस्सा ले सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक डीविलियर्स पाकिस्तान सुपर लीग के चौथे सीजन के कुछ मैचों में खेल सकते हैं। अपने संन्यास के ऐलान के वक्त उन्होंने कहा था कि वो दुनिया भर की टी20 लीगों में खेलते रहेंगे। हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया जिसमें इस बात के संकेत दिए गए कि डीविलियर्स पीएसएल में हिस्सा ले सकते हैं। ट्विटर पर लिखा गया ' आपकी लीग के पास एक बहुत बड़ा सरप्राइज है, क्या आप अनुमान लगा सकते हैं'।
पीएसएल के इस ट्वीट के बात डीविलियर्स के अब इसमें खेलने की अटकलें लगाई जा रही हैं। पाकिस्तान के फैन भी डीविलियर्स का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। वहीं पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी की खबर के मुताबिक उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि डीविलियर्स पीएसएल के कुछ मैच खेलने के लिए राजी हो गए। वो लगभग 6-7 मैचों में हिस्सा लेंगे। वहीं सूत्रों का ये भी कहना है कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ भी इस लीग में खेल सकते हैं। अगर एबी डीविलियर्स पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेते हैं तो इससे लीग को काफी फायदा होगा। डीविलियर्स दुनिया भर में काफी लोकप्रिय हैं और लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। यही वजह है कि जब उनका मैच होता तो दर्शक काफी संख्या में स्टेडियम आते हैं। वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते रहेंगे। कुछ महीने पहले ही उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था।