इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल (IPL) के 15 साल पूरे हो चुके हैं और आगामी सीजन आईपीएल का 16वां सीजन होगा। इन 15 सालों के दौरान आईपीएल ने काफी सफलता हासिल की। दुनिया भर के कई महान खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया और इस लीग को सफल बनाया। आईपीएल के 15 सालों को सेलिब्रेट करने के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने अभी तक के सीजन के आधार पर अलग-अलग कैटेगरी में बेस्ट प्लेयर्स का चयन किया।
स्टार स्पोर्ट्स के पैनल ने रोहित शर्मा को अभी तक का बेस्ट कप्तान चुना है। रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है और टीम उनके नेतृत्व में आईपीएल की सबसे सफल टीम बनी। यही वजह है कि रोहित शर्मा को बेस्ट कप्तान चुना गया है।
वहीं बेस्ट बल्लेबाज का अवॉर्ड एबी डीविलियर्स को दिया गया। आरसीबी की तरफ से खेलते हुए एबी डीविलियर्स ने कई धुआंधार पारियां अपने आईपीएल करियर के दौरान खेलीं। कई मुकाबले ऐसे रहे जिसमें उन्होंने हार के मुंह से टीम को मैच जिताया।
जसप्रीत बुमराह को चुना गया बेस्ट गेंदबाज
बेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह को चुना गया जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन अभी तक आईपीएल में किया है। मुंबई इंडियंस की सफलता में उनके योगदान को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। लगभग हर एक सीजन में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। ओवरऑल इम्पैक्ट के मामले में आंद्रे रसेल को सबसे ऊपर रखा गया। रसेल एक ऐसे प्लेयर हैं जो बहुत कम गेंदों पर ही मैच का रुख पलट देते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी वो काफी बेहतरीन योगदान देते हैं और फील्डिंग भी उनकी लाजवाब रहती है।
बेस्ट बैटिंग परफॉर्मेंस ऑफ द सीजन के तौर पर विराट कोहली के नाम को सेलेक्ट किया गया। कोहली ने 2016 के आईपीएल सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 900 से ज्यादा रन बना दिए थे और चार शतक भी एक ही सीजन में जड़ दिए थे। वहीं बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस ऑफ द सीजन के लिए सुनील नारेन को चुना गया। उन्होंने 2012 में अपने डेब्यू सीजन में ही धमाकेदार गेंदबाजी की थी।