साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स जल्द ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। 33 वर्षिय स्टार बल्लेबाज बेनोनी में हाईवेल्ड लायंस के खिलाफ होने वाले 4 दिवसीय मैच में टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। यह मैच 6 से 9 अक्टूबर तक खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट साउथ अफ्रीका इंविटेशन इलेवन टीम का एलान करते हुए चयन सीमिती के संयोजक लिंडा जोंडी ने इस बात का एलान किया कि एबी डीविलियर्स टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए फर्स्ट क्लास गेम में खेलते हुए नजर आएंगे। जोंडी ने एबी डीविलियर्स के चयन को लेकर कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि एबी अगला टाइटंस के लिए फर्स्ट क्लास गेम खेले और उसे बाद उसके बाद शॉर्टर फॉर्मेट खेलने से भी उन्हें काफी मदद मिलेगी।“ एबी डीविलियर्स ने आखिरी बार फर्स्ट क्लास मैच में हिस्सा पिछले साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज के दौरान लिया था। फुल टाइम कप्तानी मिलने के बाद उन्हें चोट के कारण एक्शन से दूर होना पड़ा था। सर्जरी के बाद डीविलियर्स ने गेम के सबसे लंबे प्रारूप से ब्रेक लेने का मन बना लिया। एबी ने इस साल इंग्लैंड में हुई टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया था, जहां उनकी टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। NEWS: de Villiers, Markram, Klaasen and Siboto have been named in the SA Invitational XI 50-over side vs Bangladesh, on Thursday 12 October pic.twitter.com/W2BMjy1ZUV — The Titans (@Titans_Cricket) October 2, 2017 इस साल अगस्त में उन्होंने एकदिवसीय की कप्तानी को भी छोड़ दिया था और खुद को तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए उपलब्ध बताया। डीविलियर्स को अब एक बार फिर टीम में जगह बनाने के लिए चयनकर्ताओं को अपनी फॉर्म और फिटनेस को साबित करना होगा, ताकि वो भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेल सके। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड किसी भी हालात में एबी को अच्छी मैच प्रैक्टिस कराना चाहती है और इसलिए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में चुना गया है। टाइटंस के लिए 4 दिवसीय मैच खेलने के बाद एबी डीविलियर्स 12 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा लेंगे और अंत में वो 15 अक्टूबर से शुरू होने जाने वाली तीन मैचों की सीरीज में भी हिस्सा ले सकते हैं।