#3. 149 बनाम वेस्टइंडीज, जोहान्सबर्ग, 2015
वनडे क्रिकेट में शायद यह डीविलियर्स की सबसे बेहतरीन पारी थी। डीविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कई विश्व रिकॉर्ड बना डाले थे। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज अमला और रूसो ने पहले विकेट के लिए 247 रनों की साझेदारी की। रूसो के 128 रनों पर आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आये डीविलियर्स ने तूफानी पारी खेलते हुए सिर्फ 31 गेंदों में शतक बना डाला। अपनी पारी में उन्होंने 338.64 की स्ट्राइक रेट पर 9 चौकों और 16 छक्कों सहित सिर्फ 44 गेंदों पर धुआंधार 149 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में रिकार्ड 439 बनाये। वेस्टइंडीज की टीम विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 291 ही बना सकी। डीविलियर्स को उनकी ऐतिहासिक पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।