एबी डीविलियर्स ने ट्विटर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को किया अनफॉलो

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर दक्षिण अफ़्रीकी हरफनमोला एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट जगत को आश्चर्य चकित कर दिया था। इसी कड़ी में एक और नई बात यह सामने आई है कि उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को माइक्रो ब्लोगिंग साइट ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है। आरसीबी को ट्विटर पर फॉलो करना बंद करके डीविलियर्स ने एक नई बहस को जन्म दिया है। चर्चा यह है कि शायद वे अगले सीजन आईपीएल में आरसीबी के लिए नहीं खेलें। हालांकि उन्होंने विराट कोहली, टीम के मालिक विजय माल्या, सिद्धार्थ माल्या और आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को अब भी फॉलो किया हुआ है। मिस्टर 360 डिग्री से मशहूर इस पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी ने अपने संन्यास की पुष्टि एक वीडियो के जरिये करते हुए कहा था कि आज मैंने एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है। इसके बाद फैन्स को काफी निराशा हुई थी और सभी यह मांग कर रहे थे वे क्रिकेट खेलना न छोड़ें। एबीडी ने अपने इस फैसले में यह भी कहा था कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेलेंगे लेकिन अपनी घरेलू टीम टाइटंस के लिए खेलते रहेंगे। उन्होंने आईपीएल में आरसीबी के साथ बने रहने सम्बंधित किसी भी बात का जिक्र नहीं किया था और यहीं से चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ था। इस सीजन उनकी टीम आरसीबी आईपीएल के टॉप 4 में जगह नहीं बना पाई थी लेकिन डीविलियर्स ने बल्ले से जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के लिए 34 वर्षीय डीविलियर्स ने 114 टेस्ट मैच खेलकर 8765 रन बनाए, इसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा वन-डे में 228 मैच खेलकर उन्होंने 9577 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतक जमाए। टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका के लिए 78 मैच खेलकर 1672 रन बनाए। इस प्रारूप में उन्होंने 10 अर्धशतक जमाए। आईपीएल 12 में डीविलियर्स खेलते हुए दिखेंगे या नहीं, इसका सभी को बेसब्री से इन्तजार रहेंगे क्योंकि विश्वभर में दर्शक उन्हें बहुत प्यार और सम्मान देते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications